रतलाम में दर्दनाक हादसा ! 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से खाई में गिरी कार, 1 किशोर सहित 5 लोगों की मौत

दिल्ली से गुजरात की ओर जा रही एक कार रतलाम के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों को दर्दनाक मौत हो गई।

रतलाम में दर्दनाक हादसा ! 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से खाई में गिरी कार, 1 किशोर सहित 5 लोगों की मौत
रतलाम के रावटी के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कार खाई में गिरी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रावटा थाना क्षेत्र के पास 8 लेन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Express way) पर भीषण हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार माही नदी के पास खाई में गिर पड़ी। हादसे में एक किशोर और एक वृद्ध सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे भीमपुरा गांव में हुआ। यहां माही नदी पर स्थित पुल के पास एक्सप्रेस वे से गुजर रही कार क्रमांक  MH03 EL 1388 नीचे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वह एक्सप्रेस वे की रैलिंग को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार का रूफ तक फट गया और उसमें सवार लोग लोगों का धड़ उससे बाहर निकल गया। कार के बम्फर का नंबर प्लेट वाला हिस्ता तो काफी दूर जाकर गिरा।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि दिल्ली से गुजरात की तरफ जा रही कार में अहमदाबाद और मुंबई के लोग सवार थे। मृतकों में जिन पांच लोगों की मौत हुई है गुलाम रसूल पिता इशाक चौधरी (70) निवासी मुंबई, खालिस पिता गुलाम रसूल चौधरी (वडोदरा), अब्दुल गुलाम पिता दानिश चौधरी (मुंबई), दानिश पिता उस्मान चौधरी (15) निवासी मुंबई, दुर्गेश प्रसाद (35) के नाम बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से शव कार से निकाल कर उन्हें रतलाम के डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।