Big Achievement ! अबुधाबी में गूंजेगी भारत की आवाज, रतलाम के गजेंद्र सिंह राठौर वर्ल्ड स्कूल समिट 2025 में वक्ता के रूप में होंगे शामिल
मप्र के रतलाम जिले के शिक्षक गजेंद्र सिंह राठौर संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में आयोजित वर्स्ड स्कूल समिट 2025 में वक्ता के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
2024 में विश्व में No. 1 स्कूल बने सांदिपनी विद्यालय (सीएम राइज विनोबा) के उपप्राचार्य हैं राठौर
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम और भारत के लिए एक बार फिर गौरव का अवसर आया है। शहर के ख्यात शिक्षाविद् और राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित सांदिपनी सीएम राइज विनोबा स्कूल (Sandipani CM Rise Vinoba School) के उपप्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर (Gajendra Singh Rathore) अब विश्व शिक्षा जगत में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के अबु धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित वर्ल्ड स्कूल समिट 2025 (World School Summit 2025) में वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय संस्था T4 एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड स्कूल समिट 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में किया जा रहा है। 15-16 नवम्बर को यास्मीना ब्रिटिश एकेडमी (Yasmina British Academy) में आयोजित इस समिट में दुनिया भर के 75 देशों के लगभग 800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। नमें शिक्षा से जुड़े यूनेस्को (UNESCO) के प्रतिनिधि, कई देशों के शिक्षा मंत्री, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं सहित 50 वक्ताओं का चयन किया गया है। इनमें रतलाम (Ratlam) के सांदीपनि विद्यालय विनोबा के उप-प्राचार्य एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद् गजेन्द्र सिंह राठौर भी शामिल हैं।
ये हस्तियां भी होंगी वक्ताओं में शामिल
राठौर वहां "ड्राइविंग हाई परफॉर्मेंसेस इन स्कूल्स" (Driving High Performance in Schools) पर T4 एजुकेशन के सीईओ विकास पोटा (CEO Vikas Pota) के साथ वैश्विक मंच पर पैनल डिसकशन में भाग लेंगे। उनके साथ ब्राजील (Brazil) की शीर्ष पत्रकारिता एजेंसी पोरवीर (Porveer) की प्रमुख तातियाना क्लिक्स (Tatiana Klix), विल कैम्बेल फॉउंडिंग (Will Campbell Founding) की हेड फ्रेंकलिन स्कूल यूएसए (Franklin School USA), गेमा थोरने (Gemma Thorne) आर्बर स्कूल दुबई (Arbor School Dubai) चर्चा-सत्र में भाग लेंगे।
राठौर के नवाचारों को मिली वैश्विक मान्यता
गजेंद्र सिंह राठौर भारत से अकेले ऐसे स्कूल लीडर हैं जो इस समिट में वक्ता के रूप में चयनित हुए हैं। राठौर के "साइकल ऑफ ग्रोथ मॉडल" (Cycle of Growth Model) और "ब्रूडिंग मॉडल इन एजुकेशन" (Brooding Model in Education) सहित कई नवाचारों को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली हुई है। इनकी संस्था सांदीपनि विद्यालय सीएम राइज विनोबा रतलाम (Sandipani Vidyalaya CM Rise Vinoba Ratlam) को इनोवेशन कैटेगरी (Innovation Category) में 2024 में वर्ल्डस बेस्ट स्कूल (World's Best School) का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुका है।
2017 में मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार
राठौर को 2017 में राष्ट्रपति पुरस्कार और 2016 में नवाचारी विज्ञान शिक्षक (Innovative Science Teacher) सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। शिक्षा विभाग में स्कूल लीडरशिप और मैनेजमेंट (School Management and Leadership) पर इन्हें राज्य-स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में मान्यता है। उन्होंने शिक्षा विभाग में प्रचलित टीचर्स हैंडबुक के निर्माण में भी लेखक दल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और विभिन्न माध्यमों में स्कूल मैनेजमेंट और लीडरशीप तथा साइंस कम्युनिकेशन पर इनकी पुस्तकें और लेख प्रकाशित हुए है।
इन विषयों पर होंगे संवाद
राठौर ने बताया कि इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिक्षा में उपयोग (Use of Artificial Intelligence in Education), शिक्षा से वैश्विक नागरिकता की समझ (Understanding Global Citizenship through Education), 21वीं सदी में शिक्षा (Education in the 21st century) सहित कईं विषयों पर दो दिनों तक संवाद होंगे जो भविष्य के लिए रोड मैप का कार्य करेंगे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
