सैलाना में जनशिक्षकों को मिला ‘सक्षम’ प्रशिक्षण; शिक्षा और जीवन कौशल से बच्चों को मजबूत बनाने की पहल
रतलाम जिले के सैलाना में जनशिक्षकों के लिए ‘सक्षम’ कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित। शिक्षा और जीवन कौशल से बच्चों को सशक्त बनाने पर जोर।

- जनजातीय कार्य विभाग और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने आयोजित किया एक दिवसीय शिविर, मास्टर ट्रेनर्स ने साझा किए अनुभव
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में ‘सक्षम’ कार्यक्रम के तहत जनशिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन (Magic Bus India Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में जनपद शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शिक्षा व जीवन कौशल के माध्यम से बच्चों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से गतिविधियों को संचालित करने की जानकारी दी गई है।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह बघेल के निर्देशन और सैलाना के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (Block Resource Coordinator) नरेंद्र कुमार पासी की उपस्थित में हुआ। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी रविप्रताप सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों, घटकों और जीवन कौशल आधारित CAC और BAC प्रशिक्षण की महत्ता बताई।
2 मॉड्यूल और 11 कौशलों पर चर्चा
प्रशिक्षण के दौरान वर्ष-1 एवं वर्ष-2 के मॉड्यूल के साथ ही 11 प्रमुख जीवन कौशलों पर चर्चा हुई। दोनों मॉड्यूलों के अंतर भी बताए गए। साथ ही SQMF (Session Quality Mentoring Form) भरने की जानकारी दी गई। सक्षम वाल लोगो, मेरी सीख की दीवार, समय सारणी अवलोकन, मेरी सीख की कॉपी, BMS एवं बाल कैबिनेट जैसे नवाचारों को बढ़ाने वाले बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया। जीवन कौशलों से संबंधित चैटबॉट रिपोर्टिंग का उपयोग भी बताया।
मास्टर ट्रेनर ने अनुभव बताए
सक्षम कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर डॉ. अंजुम खान, शैलेंद्र सिंह चंद्रावत तथा सक्षम विकासखंड प्रबंधक योगेंद्र सिंह उमठ ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे जनशिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर ने वर्ष-2 के सत्र के डेमो के माध्यम से वास्तविक अभ्यास भी कराया। यह भी बताया कि प्रशिक्षण जनशिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करने के साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त पहल साबित होगा।
मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की भूमिका
बता दें कि, ‘मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन’ भारत का एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन (NGO) है। इसका काम बच्चों और युवाओं को शिक्षा, जीवन कौशल और आजीविका के माध्यम से गरीबी से बाहर निकालने में मदद करना है। यह 1999 में स्थापित हुआ था। वर्तमान में यह संगठन खेल-आधारित गतिविधियों और मार्गदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से देश के 22 राज्यों में बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सक्रिय है। यह फाउंडेशन बच्चों और युवाओं के लिए मज़बूत समर्थन नेटवर्क बनाने के लिए उनके परिवारों और समुदायों के साथ मिलकर काम करता है। इसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को सफल और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।