अभी नहीं तो कभी नहीं ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का शिक्षक महासम्मेलन 2 जनवरी को भोपाल में, OPS लागू करने सहित 21 सूत्री मांगों पर बुलंद करेंगे आवाज
भोपाल में 2 जनवरी 203 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक महासम्मलेन में शिक्षा मंत्री को 21 सूत्री ज्ञापन भेंट किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल / रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र का प्रांतीय शिक्षक महासम्मेलन 2 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से भोपाल में होगा। इसमें संघ के हजारों की पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान ओल्ड पेंशन योजना (ओपीसी) लागू करने सहित 21 सूत्री मांग-पत्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा।

शिक्षक महासम्मेलन टीटी नगर स्थित डॉ. आम्बेडर पार्क में होगा। प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में होने वाले इस अध्यापक शिक्षक महासम्मेलन के दौरान प्रदेशभर से हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल होंगे। आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय सिंह ने भी सहमति दी है। प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने बताया कि संघ द्वारा यह महासम्मलेन प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर पेंशन, ग्रेच्युटी व अवकाश नगदीकरण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है। इनमें गुरुजी संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, ई-अटेंडेंस समाप्त करने, पदोन्नति और स्थानांतरण की नीति सरल करने, जिला शिक्षा केंद्रों के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत ऐसे कर्मचारियों जिनकी प्रतिनिधि नियुक्ति की अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें कार्यमुक्त करने सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष पटेल के अनुसार संघ द्वारा अपनी लंबी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। शिक्षक महासम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने भी आने की सहमति दी है। उन्हें संघ की ओर से मांग-पत्र सौंपकर उनके यथाशीघ्र निराकरण की मांग की जाएगी। पटेल ने कहा है कि यदि अभी पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हुई तो फिर कभी नहीं होगी। इसलिए इस शिक्षक महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शामिल होने से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी आग्रह किया था लेकिन व्यस्तता के चलते वे आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगे।
4 साल के लिए हुई थी प्रतिनियुक्त
उज्जैन संभाग के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मांग-पत्र में एक महत्वपूर्ण मुद्दा प्रतिनियुक्ति के संबंध में शामिल किया गया है। यह बीएसी और सीएसी की प्रतिनियुक्ति 4 साल के लिए हुई थी परंतु ऐसे अनेक बीएसी-सीएसी हैं जिनकी प्रतिनियुक्ति को 6 से 7 साल या इससे भी ज्यादा हो गई है। शिक्षा मंत्री को दिए जाने वाले स्मरण पत्र में यह मुद्दा भी शामिल रहेगा।
ये हैं मांगें

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
