रतलाम में फिर LOVE जिहाद ! हिन्दू किशोरी से बोला मोहसिन- ‘तू राज़ी नहीं हुई तो तेरी बहन से बनाऊंगा संबंध’, पहले RAPE किया, घर में घुसकर मारपीट की
रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर 22 वर्षीय मोहसिन खान के विरुद्ध 16 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ ज्यादती का केस दर्ज किया गया है। हिन्दू जागरण मंच ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में तीन दिन के भीतर लव जिहाद और रेप का दूसरा मामला सामने आया है। शहर के काजीपुरा क्षेत्र में रहने वाले आरोपी मोहसिन खान ने 16 वर्षीय हिन्दू किशोरी के घर में घुसकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। बीच-बचाव करने आए भाइयों से मारपीट भी की। जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी किशोरी के साथ रेप भी कर चुका है, उसने उसे धमकी दी थी कि- यदि तू राज़ी नहीं हुई तो मैं तेरी बहन के साथ संबंध बनाऊंगा। पुलिस ने पाक्सो एक्ट और ज्यादती की धाराओं में केस दर्ज किया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाने पर शहर के काजीपुरा क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय मोहसिन खान उर्फ सूफियान के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(1), 62(2), 74, 333, 115(2), 351 (3) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। आरोपी युवक के विरुद्ध केस 16 वर्षीय एक किशोरी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि मोहसिन ने 1 जनवरी को किशोरी को कॉल किया जो उसने रिसीव नहीं किया। इससे वह नाराज़ हो गया और शाम को उसके घर पहुंच गया और किशोरी का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा।
किशोरी ने शोर मचाया जिससे उसके भाई भी वहां पहुंच गए और आपत्ति दर्ज कराई। इस पर मोहसिन ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मोहसिन को पकड़ लिया। वे आरोपी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। जहां रात में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
पीड़िता की बयानी, दर्द की कहानी
किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसने कक्षा 10वीं तक पढ़ाई की है। लगभग 6 माह पूर्व डाट की पुल क्षेत्र में एक दुकान पर आरोपी मोहसिन उर्फ सूफियान निवासी शेरानीपुरा जमातखाना से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और उन्होंने एक-दूसरे से अपने मोबाइल फोन नंबर भी ले लिए। कुछ दिन बाद मोहसिन ने किशोरी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा जिसके लिए उसने साफ इनकार कर दिया।
बात नहीं बनी तो देने लगा धमकी, घर ले जाकर किया रेप
जब आरोपी को इस तरह अपनी दाल गलती नजर नहीं आई तो उसने किशोरी को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि- 'अगर तू राज़ी नहीं हुई तो तेरी बहन के साथ संबंध बनाऊंगा।' इससे किशोरी डर गई। इसका फायदा उठाकर मोहसिन उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ ज्यादती की। युवक ने 15 दिन बाद दोबारा किशोरी को बुलाया और ज्यादती की।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
