...ताकि न हो सायबर FRAUD ! रतलाम पुलिस ने 7900 मोबाइल फोन नंबर करवाए ब्लॉक, आप भी लें सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन 7049127420 की मदद

सायबर फ्रॉड रोकने और इसके शिकार हुए लोगों की मदद के लिए रतलाम पुलिस और इसकी सायबर सेल ने उल्लेखनीय कार्रवायी की है।

...ताकि न हो सायबर FRAUD ! रतलाम पुलिस ने 7900 मोबाइल फोन नंबर करवाए ब्लॉक, आप भी लें सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन 7049127420 की मदद
रतलाम पुलिस ने ब्लॉक करवाए मोबाइल नंबर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपके साथ सायबर धोखाधड़ी न हो इसके लिए रतलाम एसपी अमित कुमार और यहां की सायबर सेल लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इनके द्वारा अब तक 7900 मोबाइल फोन नंबरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है जो सायबर फ्रॉड में संलिप्त पाए गए हैं। रतलाम पुलिस द्वारा धोखे से हड़पी गई राशि भी फ्रीज करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर रतलाम की सायबर सेल द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाता है। इन शिकायतों को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर कर धोखाधड़ी वाली राशि फ्रीज करवाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है।

ऐसे करते हैं धोखाधड़ी

एसपी के अनुसार सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं। ये सिम अलग-अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती हैं। इनका उपयोग सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के नंबरों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

रतलाम की सायबर सेल की थपथपाई पीठ

एसपी ने बताया कि रतलाम की सायबर सेल चौकन्नी होकर लगातार बेहतर काम कर रही है। सायबर सेल द्वारा बीते कुछ दिनों में 3400 से अधिक मोबाइल नंबरों की पहचान की जो सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। इन सभी नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है ताकि इनका धोखाधड़ी में उपयोग नहीं किया जा सके। रतलाम पुलिस अब तक ऐसे 7900 नंबर ब्लॉक करवाए जा चुके हैं।

ये रख रहे धोखेबाजों पर नज़र

बता दें कि, सायबर अपराध और ठगी को रोकने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देशन और एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल कार्य कर रही है। इस टीम में प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार और मोर सिंह आदि शामिल हैं। इनके द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन 7049127420 की निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है।