उफ्फ ! ये शराबी चूहे... क्या आप जानते हैं, भारत के किस राज्य के चूहे पी गए 802 बोतल शराब ? जानना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर

देश में एक राज्य ऐसा भी है जहां के चूहे शराब पीते हैं। बोतल में मुंह नहीं घुसने पर उसमें अपनी पूंछ डुबो कर उसमें लगी शराब का पान करते हैं।

उफ्फ ! ये शराबी चूहे... क्या आप जानते हैं, भारत के किस राज्य के चूहे पी गए 802 बोतल शराब ? जानना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर
झारखंड में 802 बोतल शराब पी गए चूहे !

एसीएन टाइम्स @ धनबाद । ‘बंद झरोखा, बंद थी खिड़की, बिगड़ी हुई थी हालत उसकी, मेरे पास था भरा गिलास, पी गया चूहा सारी व्हिस्की, चूहे की फूटी किस्मत जागी...’ अमिताभ बच्चन अभिनीत शराबी फिल्म का यह गीत झारखंड के धनबाद में आबकारी विभाग के अमले को काफी भा रहा है। विभाग के अमले की मानें तो उनके भंडार ग्रह में सुरक्षित रखी 802 बोतल शराब भी चूहे पी गए। BJP नेता ने इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने के साथ दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

झारखंड में नई शराब नीति 1 सितंबर को लागू होगी। इससे करीब एक महीने पहले ही यहां एक बड़ा कांड हो गया है। यहां राज्य शासन के धनबाद में बलियापुर और प्रधानखंता में स्थित वेयरहाउस में सुरक्षित रखी शराब के स्टॉक में अंतर में पाया गया है। स्टॉक में अंतर की बात सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया। जांच हुई तो स्टॉक में रकी 802 बोतलों के ढक्कनों में छेद पाए गए। इसके लिए विभाग ने चूहों को जिम्मेदार ठहराया है। विभाग की मानें तो चूहों ने बोतलों के ढक्कन कुतरे और शराब पी गए।

एसआईटी गठित करें, चूहों को गिरफ्तार करें

इधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले में चिता जताई है। उन्होंने कहा कि धनबाद में चूहे 802 बोतल शराब पी गए। इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उनका आरोप है कि घोटाले छिपाने के लिए है चूहों पर दोषारोपण किया है। उन्होंने एसआईटी गठित करने के साथ ही शराब पीने वाले चूहों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

एजेंसी से होगी भरपाई -सहायक आयुक्त रवानी

मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि एक टीम बनाकर शराब दुकान की जांच की गई। इसमें शराब की 802 बोतलों में कमियां मिलीं। इसकी भरपाई एजेंसी को करनी पड़ेगी। सहायक आयुक्त के अनुसार विभाग के द्वारा एजेंसी को फ्रेश माल दिया गया था। इसलिए उससे फ्रेश माल ही चाहिए। इसके लिए एजेंसी को नोटिस जारी किया जाएगा और भरपाई के लिए रकम मांगी जाएगी।

बोतल में मुंह नहीं घुसा तो पूंछ से पी शराब !

चूहों द्वारा शराब डकारे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। X प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति ने लिखा कि- ‘बेवड़े चूहे। धनबाद में उत्पाद विभाग ने दुकान का जब स्टॉक मिलाया तो बताया गया कि 802 बोतल महंगे शराब को चूहे पी गए। कर्मचारियों ने बताया कि चूहे बोतल के अंदर मुंह नहीं घुसा पा रहे थे। फिर चूहों ने अपनी पूंछ को डुबाया। शराब में डूबी पूंछ को बाहर निकाला। फिर सभी चूहों ने शराब में डुबाई गई पूंछ को चाट कर पार्टी मनाया। वाह भाई वाह ! क्या-क्या दिन देख लिया हम लोगों ने। चारा खाने वाले नेता और स्कॉच पीने वाले चूहे। अब तलाश जारी हो नशे में धुत चूहों को गिरफ्तार करने की।