सप्ताह में पांच दिन ही बैंकिंग सहित अन्य लंबित मुद्दों को लेकर बैंककर्मियों ने फिर बुलंद की आवाज, यूनाइटेड फोरम के बैनर तले किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंकों में पांच दिन की वर्किंग, वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की गई।

सप्ताह में पांच दिन ही बैंकिंग सहित अन्य लंबित मुद्दों को लेकर बैंककर्मियों ने फिर बुलंद की आवाज, यूनाइटेड फोरम के बैनर तले किया प्रदर्शन
लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते बैककर्मी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बैंककर्मी सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पेंशन पुनरीक्षण, स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट की भी उनकी मांग है। इसे लेकर वे काफी समय से संघर्षरत हैं। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने गुरुवार को फिर आवाज बुलंद की और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। 

सप्ताह में पांच दिनी वर्किंग सहित विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की केंद्रीय इकाई द्वारा गुरुवार को आंदोलन प्रस्तावित किया गया। इसके तहत बैंककर्मी एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने एकत्र हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ठंग से किया गया। आंदोलन की इस कड़ी में अब 10 और 15 मार्च को भी बैंककर्मियों द्वारा प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में आवाज उठाई जाएगी। 

प्रदर्शन में ये हुए शामिल

प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के विजय कुमार सोनी, प्रकाश अग्रवाल, अमित शुक्ला, कपिल पंथी, सोनालिका, चंदना दवे, अनुराग चौरसिया, पीयूष चौधरी, आदर्श अग्रवाल, ईश्वर चौहान, जितेंद्र सांखला, विजय परमार, दिलीप चावरेकर, विजय तावरे, शुभम् वागरेचा, रामरूप मीणा, गीतांजलि गोयल, रवि पाटीदार, दिव्या तिवारी, जसकरण मीणा सहित अन्य बैंकर्मी मौजूद थे।