ये है ‘मजाक’ भोजन योजना ! विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल, APC सहित 5 को नोटिस
रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में मुट्ठीभर परमल और सेव परोसने के मामले में APC सहित 5 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जनपद के लालगुवाड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में मुट्ठीभर परमल और सेव परोसने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस दिन उन्हें परमल और सेव परोसे गए उस दिन का मीनू खीर-पूरी निर्धारित है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिला पंचायत की मध्याह्न भोजन शाखा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा ने सहायक कार्यक्रम समन्वयक सहित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी को वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार मामला रतलाम जिले के लालगुवाड़ी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। यहां मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सरस्वती स्वयं सहायता समूह लालगुवाड़ी की है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 24 जून 2025 का है और इस दिन मंगलवार था। मध्याह्न भोजन योजना के निर्धारित मीनू के अनुसार मंगलवार को बच्चों को खीर-पूरी देना नियत है। इसके बावजूद विद्यालय में बच्चों की थाली में मुट्ठीभर परमल (मुरमुरे) और सेव परोसे गए। कई बच्चों की थाली में तो सिर्फ परमल ही देखने को मिले। वीडियो में कुछ बच्चे ऐसे भी नजर आ रहे हैं जिनके हिस्से थाली ही नहीं आई, ऐसे बच्चों की हथेली में ही परमल के कुछ दाने पकड़ा दिए गए।
संज्ञान में आया तो दिए जांच के आदेश
मध्याह्न भोजन के एवज में विद्यार्थियों को परमल व सेव दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर होने को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला पंचायत की मध्याह्न भोजन शाखा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पांच लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पांच लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र सहायक कार्यक्रम समन्वयक (APC) विवेक नागर, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक (BAC) भूपेंद्रसिंह सिसौदिया एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालगुवाड़ी की प्रधानाध्यापक विजया मैड़ा, सरस्वती स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शांताबाई एवं सचिव कमलाबाई शामिल हैं। जारी नोटिस में सभी जिम्मेदारों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोडल अधिकारी ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।