गलती या फितूर ? श्रद्धालुओं ने सेव-टमाटर की सब्जी मांगी, ढाबे वाले ने तो परोस दिया नॉनवेज, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, ढाबा सील, संचालक गिरफ्तार

  मप्र में दादा धूनिवाले को निशान चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं को ढाबे पर सेव-टमाटर की सब्जी में मांस परोसने का चौंकने वाला मामला सामने आया है।

गलती या फितूर ? श्रद्धालुओं ने सेव-टमाटर की सब्जी मांगी, ढाबे वाले ने तो परोस दिया नॉनवेज, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, ढाबा सील, संचालक गिरफ्तार
खंडवा के राजवीर ढाबे में श्रद्धालुओं को सेव टमाटर की सब्जी में मांस परोसने पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। मामले में संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

एसीएन टाइम्स @ खंडवा । सावधान ! आप किसी शाकाहारी हैं और किसी अनजान होटल या ढाबे में भोजन करने गए हैं तो खाने से पहले उसे जांच लें कि कहीं आपको नॉनवेज तो नहीं परोस दिया गया है। देश में लगतार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना मप्र के खंडवा जिले की है जहां श्रद्धालुओं ने ढाबे पर सेव टमाटर की सब्जी मांगी तो उन्हें नॉनवेज (मटन) परोस दिया गया। भोजन करते समय सब्जी में हड्डी निकलने से हंगामा मच गया। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने ढाबा सील कर दिया है। हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने मामले में देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की है।

यह चौंकाने वाला मामला खंडवा जिले के पंधाना के राजवीर ढाबा का है। ढाबे का हिंदू नाम देखकर यहां कुछ श्रद्धालु भोजन के लिए रुके। उन्होंने सेव-टमाटर की सब्जी का ऑर्डर दिया। भोजन शुरू किया तो सेव-टमाटर की सब्जी में मांस के टुकड़े नजर आए। इससे वे भड़क गए और उन्होंने ढाबा संचालक से इसकी शिकायत की। इसी दौरान जानकारी मिली की ढाबे का संचालन जावेद मौलाना नामक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा किया जाता है। अतः उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्र के हिंदू संगठनों को भी दी। पता चलते ही हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना देकर तत्काल सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

यह गलती नहीं, धार्मिक आस्था का अपमान

पीड़ित रीतेश कुशवाह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के चलते उनके सहित 40 लोगों का जत्था अवधूत संत दादा जी धूनी वाले को निशान अर्पित करने जा रहा था। इसी दौरान वे राजवीर ढाबे पर भोजन के लिए रुके थे जहां उन्हें मांस के टुकड़े वाली सेव-टमाटर की सब्जी परोसी गई। आपत्ति जताने पर ढाबा मालिक ने कहा कि यह गलती से हो गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने कहा कि यह गलती नहीं, जानबूझ कर किया गया है जो उनकी धार्मिक आस्था का अपमान है।

दुकानों, ढाबों-होटलों पर प्रदर्शित हो नाम और आईडी

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी कि यदि मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू धर्मावलंबी चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे धार्मिक यात्राओं वाले मार्ग के सभी ढाबों-होटलों की भी जांच करेंगे। झा ने कहा कि कांवड़ यात्रा व अन्य धार्मिक स्थलों के जो भी मार्ग हैं उन पर सभी ढाबे, होटल और अन्य दुकानों की जांच कर उनके बाहर संचालक का सही नाम लिखवाया जाए और आईडी भी प्रदर्शित की जाए, जिस तरह से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।

ढाबे दो, किचन एक, वेज-नॉनवेज बनाने व परोसने के बर्तन भी एक

जानकारी के अनुसार राजवीर ढाबा की इसी नाम से एक और ब्रांच है, दोनों आस-पास हैं। एक का संचालन जावेद मौलाना करता है जबकि दूसरे को उसका बेटा शोएब संभालता है। शोएब वाले ढाबे के बोर्ड पर वेज और नॉनवेज का उल्लेख है लेकिन जावेद वाले में नहीं। हालांकि, दोनों का ही भोजन एक ही किचन में तैयार होता है जहां वेज और नॉनवेज बनाने के लिए अलग-अलग बर्तनों का उपयोग नहीं होता। यहां तक कि शाकाहारी और मांसाहारी भोजन परोसने के लिए भी अलग-अलग बर्तनों की व्यवस्था नहीं है। लोगों का आरोप है कि उक्त ढाबे से शराब भी बेची जाती है।

ढाबा सील, सैंपल लिए

हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ढाबे से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और ढाबा सील भी कर दिया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार परवीन अंसारी, डीएसपी अनिल चौहान के अलावा फूड ऑफिसर, थाना प्रभारी और राजस्व विभाग का अमला मौजूद था। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक जावेद को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर लोग सरकार पर उठा रहे सवाल

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश जता रहे हैं। X हैंडल पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं, यहां तक कि वे भाजपा सरकार तक को नहीं छोड़ रहे। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति के चलते सुभाष जैन नामक एक व्यक्ति ने तो यहां तक लिख दिया कि- भाजपा सरकार की आँखें नहीं खुल रहीं। तथाकथित हिंदूवादी पार्टी को हिंदू आस्था की परवाह नहीं। जैन ने तो हिंदुओं को ऐसी पार्टी को वोट देना बंद करने की सलाह भी दे डाली है।

मामले की हो रही है जांच

तहसीलदार परवीन अंसारी ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासन का अमला ढाबे पर पहुंच गया था। सैंपल प्राप्त कर फूड सेफ्टी विभाग को जांच के लिए सौंपे गए हैं। ढाबे को सील कर दिया गया है। पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है।