यह कैसी शिक्षा ? हेड मास्टर ने छात्राओं को मोबाइल फोन पर सौरमंडल की जगह दिखाई अश्लील वीडियो क्लिप, बेड टच भी किया, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

रतलाम के सेजावता स्थित सरकारी हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने और बेड टच करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह कैसी शिक्षा ? हेड मास्टर ने छात्राओं को मोबाइल फोन पर सौरमंडल की जगह दिखाई अश्लील वीडियो क्लिप, बेड टच भी किया, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
सांकेतिक चित्र।

मप्र के रतलाम जिले के सेजावता स्थित एकीकृत सरकारी हाई स्कूल का मामला

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं को मोबाइल फोन पर सौरमंडल के वीडियो की जगह अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने और बेड टच करने का आरोप है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के अनुसार मामला सेजवाता स्थित सरकारी एकीकृत हाईस्कूल का मामला है। यहां की दो छात्राओं ने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि आरोपी शिक्षक फूलसिंह भगोरा ने भूगोल की पढ़ाई करवाते समय छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो क्लिप दिखाता है और बेड टच करता है। जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। हेल्पलाइन की काउंसलर सुनीता पंवार, लक्षिका राठौर और तारा सिसौदिया ने छात्राओं की काउंसलिंग की।

काउंसलिंग के दौरान बताए गए तथ्यों के आधार पर उन्होंने मामले की जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी टीना सिसौदिया तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुधीर निगम सहित अन्य को दी। जहां से मामला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने एक छात्रा के बयान दर्ज किए गए।

कर लिया शिक्षक को गिरफ्तार

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के अनुसार काउंसलिंग और पुलिस द्वारा लिए गए बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक फूलसिंह भगोरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, शिक्षक ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कार्रवाई को साजिश निरूपित किया है।