नगर सरकार का चुनाव लड़ने वाले 35 नेताओं को नोटिस जारी, जानिए- निर्वाचन अधिकारी ने क्यों लिया एक्शन, आगे क्या होगी कार्रवाई

चुनाव के खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले 35 अभ्यर्थियों को निर्वाचन विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया। इसमें 24 घंटे में ब्योरा देने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

नगर सरकार का चुनाव लड़ने वाले 35 नेताओं को नोटिस जारी, जानिए- निर्वाचन अधिकारी ने क्यों लिया एक्शन, आगे क्या होगी कार्रवाई
नोटिस जारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला निर्वाचन अधिकारी ने 35 भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय नेताओं को नोटिस जारी किया है। इनमें कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट और 34 पार्षद प्रत्याशी शामिल हैं। नोटिस चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा नहीं जारी करने के चलते जारी किए गए हैं।

निकाय निर्वाचन में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव में हुए खर्च का लेखा-जोखा निर्वाचन विभाग को देना जरूरी है। इसके लिए 22 जून की तारीख नियत थी। बावजूद कई प्रत्याशियों ने अब तक अपने चुनाव के खर्च का ब्यौरा नहीं सौंपा है। इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। इसमें 1 महापौर तथा 34 पार्षद पद के प्रत्याशी हैं। इनमें कांग्रेस, भाजपा, आप, एनसपीपी, एआईएमआईएम के प्रत्याशी शामिल हैं।

24 घंटे में लेखा जोखा देने का अल्टीमेटम, वरना होगी कार्रवाई

नोटिस अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम. एल. आर्य ने जारी किया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि नोटिस जारी होने के 24 घंटे के दौरान (18 अगस्त तक) चुनाव खर्च का ब्यौरा अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कराना है। नोटिस में बताया गया है कि 18 अगस्त तक खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया गया तो सभी के खिलाफ नगर पालिका निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन्होंने नहीं दी चुनाव खर्च की जानकारी