रेल यात्रियों के लिए खुशखबर : ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ भोजन, 14 फरवरी तक सभी ट्रेनों में सुविधा हो जाएगी बहाल, आईआरसीटीसी कर रहा तैयारी

कोविड-19 महामारी के चलते ट्रेनों में स्थगित की गई पके भोजन की सुविधा फिर शुरू की जा रही है। 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में सुविधा शुरू हो जाएगी।

रेल यात्रियों के लिए खुशखबर : ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ भोजन, 14 फरवरी तक सभी ट्रेनों में सुविधा हो जाएगी बहाल, आईआरसीटीसी कर रहा तैयारी

80 फीसदी ट्रेनों में पहले से ही दिया जा रहा है पका हुआ भोजन, अब शेष ट्रेनों में भी मिलने लगेगा स्वास्थ्यवर्धक एवं शुद्ध-सात्विक भोजन

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम लिमटेड (आईआरसीटीसी) अब सभी ट्रेनों में पके भोजन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। सभी 100 फीसदी ट्रेनों में सुविधा 14 फरवरी से  शुरू हो जाएगी।

देशभर में कोविड और लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद आईआरसीटीसी ने ट्रनों में पके भोजन की सेवाएं पुनः बहाल करने की तैयारी कर ली है।  रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशा-निर्देश के अऩुसार पके हुए भोजन की सुविधा वर्तमान में 428 ट्रेनों में बहाल हो चुकी है। पहले 21 दिसंबर से 30 फीसदी ट्रेनों में सुविधा बहाल की गई थी 22 जनवरी तक 80 फीसदी ट्रेनों तक पहुंच गई थी। शेष रही 20 फीसदी ट्रेनों में भी 14 फरवरी तक यात्रियों को पका भोजन मिलने लगेगा। गौरतलब है कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सुविधा 21 दिसंबर को ही बहाल हो गई थी।

बता दें कि 23 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। इस दौरान ट्रेनों की खान-पान सेवाओं को भी रोक दिया गया था। जैसे-जैसे देश में कोरोना के मामलों में सकारात्मक कमी आई वैसे-वैसे यह सेवा फिर से बहाल की जाने लगी। 5 अगस्त 2020 से गर्म भोजन सर्व करने की शुरुआत हो गई थी जिसका दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। महामारी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने खान-पान में उच्च गुणवत्ता और मात्रा वाली स्वास्थ्यवर्धक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे यात्रियों को जहां पौष्टिक भोजन मिल रहा है।