डिलीवरी के 5 हजार रुपए मांगने की शिकायत पर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर, अव्यवस्थाएं देख लगाई जिम्मेदारों को फटकार
बुधवार रात को कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को गंदगी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

अस्पताल के गेट पर गंदगी और अतिक्रमण देख नाराजगी जताई, कहा- इसे तत्काल हटवाएं
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला अस्पताल और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इलाज के लिए मरीजों से रुपए लेने की शिकायतों पर भी विराम नहीं लग रहा। ऐसी ही एक शिकायत के चलते बुधवार रात को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय जा धमके। इस दौरान गेट पर गंदगी और अतिक्रमण देखा तो वे अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और सिविल सर्जन सहित सभी जिम्मेदारों को फटकार लगा दी।
कलेक्टर सूर्यवंशी को मोबाइल पर शिकायत मिली थी कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में डिलीवरी कराने के लिए 5 हजार रुपए मांगे गए हैं। इससे नाराज कलेक्टर तत्काल चिकित्सालय पहुंच गए। शिकायतकर्ता परिजन मुकर गए। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि- अगर किसी ने रुपए मांगे हैं, तो उसका नाम बताएं। इसके बावजूद कलेक्टर ने स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि ऐसी शिकायत पुनः नहीं मिलनी चाहिए। करीब एक घंटे यहां रुके कलेक्टर ने मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय के गेट पर गंदगी और अतिक्रमण को लेकर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने अतिक्रमण का कारण बने वाहन स्टैंड के ठेकेदार को आड़े हाथ लिया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन एम. एस. सागर से अतिक्रमण हटाने और अस्पताल परिसर में फैली गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अस्पताल के दोनों गेट खुले होने चाहिए। आवाजाही में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए।
गुरुवार को फिर जाएंगे
कलेक्टर सूर्यवंशी ने एसीएन टाइम्स को बताया कि वाहन स्टैंड ठेकेदार द्वारा जिंगला लगाकर मार्ग अवरुद्ध किया गया था। इससे अतिक्रमण करने वालों को प्रश्रय मिल रहा था। उन्होंने कहा गुरुवार को पुनः चिकित्सालय जाकर निरीक्षण करूंगा। अगर अतिक्रमण नहीं हटा और गंदगी साफ नहीं हुई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।