उदयपुर व अमरावती जैसी घटना मध्यप्रदेश में होती तो हम इस प्रवृत्ति के लोगों को जमीदोंज कर देते- शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उदयपुर और अमरावती की घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटना मप्र में होती तो हम ऐसी सोच वालों को जमींदोज कर देते।

उदयपुर व अमरावती जैसी घटना मध्यप्रदेश में होती तो हम इस प्रवृत्ति के लोगों को जमीदोंज कर देते- शर्मा
रतलाम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, समीप हैं सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अमरावती और उदयपुर जैसी घटनाएं इस देश में तब तक होती रहेंगी, जब-तक उनको पोषित करने वाले, संरक्षण देने वाले राजनैतिक लोग खडे़ हैं। उदयपुर की घटना के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा, ये बचपना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तालिबानी प्रवृत्ति पर हम अंकुश लगाएंगे। राजस्थान और महाराष्ट्र में ही इस तरह की घटना क्यों हुई, महाराष्ट् में सरकार बदल गई तो घटना एक्सपोज हो गई। कांग्रेस ऐसी सोच और ऐसे ही लोगों को संरक्षण देती है। यदि इस तरह की घटना मध्यप्रदेश में होती तो हम ऐसे लोगों को जमींदोज कर देते।

ये बात बुधवार को रतलाम पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा यहां भाजपा का संकल्प-पत्र विमोचित करने और त्रिदेव कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि रतलाम नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं, अगर कोर्ट उसी दिन फैसला दे देती तो सजायाफ्ता हो जाते। मैं आप सबके माध्यम से कहना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को वोट करने का अपराध लोगों से न कराएं। जनता को जानकारी में आना चाहिए कि प्रत्याशी के ऊपर ऐसे कितने प्रकरण हैं, जिनमें उनको सजा होने की संभावना है। कांग्रेस द्वारा ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। आज हमने यह सिद्ध कर दिया है कि विकासवाद इस देश में परिवारवाद पर हावी है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, उपस्थित रहे।