युवा उत्सव-2025 : वाद-विवाद और भाषण स्पर्धा में विधि महाविद्यालय जबकि मिमिक्री में PM एक्सिलेंस के विद्यार्थी रहे अव्वल

रतलाम में जिला स्तरीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव में वाद विवाद, भाषण और मिमिक्री प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।

युवा उत्सव-2025 : वाद-विवाद और भाषण स्पर्धा में विधि महाविद्यालय जबकि मिमिक्री में PM एक्सिलेंस के विद्यार्थी रहे अव्वल
युवा उत्सव में वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करती छात्रा एवं उपस्थित अतिथि।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । “युवा उत्सव विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने का श्रेष्ठ मंच है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाने की प्रेरणा देते हैं।” यह बात प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय) रतलाम के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष करमचंदानी ने कही।

वे यहां महाविद्यालयीन जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पर्धा में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई और विश्वविद्यालय स्तर पर रतलाम का प्रतिनिधित्व करते हुए रतलाम का परचम फहराने की शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने सभी प्रतिभागियों की सहभागिता करने हेतु सराहना की तथा विजेताओं को आगामी स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में ये बने विजेता

तीन दिवसीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव के दूसरे दिन वाद-विवाद, भाषण एवं मिमिक्री प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “आधुनिकता : वरदान या अभिशाप” रहा। इसमें प्रतिभागियों ने आधुनिकता के विविध पक्षों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान प्रियांशु चतर (डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम) तथा विपक्ष में प्रथम स्थान रिदम बोहरा (डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम) ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में इन्हें मिली सफलता

भाषण प्रतियोगिता का विषय “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” रहा। इसमें वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों, अवसरों एवं चुनौतियों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिदम बोहरा (डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम) ने प्राप्त किया।

मिमिक्री में इन्होंने जीता सब का मन

वहीं मिमिक्री प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय प्रतिभा और हास्याभिव्यक्ति से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। इस विधा में प्रथम स्थान महेश चौहान (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम) ने हासिल किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी आगामी विश्वविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये रहे निर्णायक

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। इसमें डॉ. मनोहर जैन (अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्राध्यापक), डॉ. पुष्पेंद्र जोशी (ख्यात डिबेटर एवं रंगकर्मी) तथा डॉ. अब्दुल सलाम खोकर (प्रसिद्ध रंगकर्मी) शामिल रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के उत्साह, तर्कशक्ति और अभिव्यक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।

ये उपस्थित रहे

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिवसागर मौर्य, डॉ. एंजेला सिंगारे, डॉ. अलका कुलश्रेष्ठ, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. आकाश ताहिर, प्रो. मनोज दोहरे एवं बड़ी संख्या में प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. रविकांत मालवीय ने किया। आभार प्रदर्शन युवा उत्सव 2025 प्रभारी डॉ. सुशीला आर्य ने किया।