बड़ी खबर ! करणी सेना का 31 अक्टूबर को रतलाम में प्रस्तावित आंदोलन स्थगित, प्रशासन और पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद जीवनसिंह शेरपुर का ऐलान

करणी सेना परिवार ने रतलाम में 31 अक्टूबर को प्रस्तावित अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी मांगों पर कार्रवाई होने से यह निर्णय लिया गया है।

बड़ी खबर ! करणी सेना का 31 अक्टूबर को रतलाम में प्रस्तावित आंदोलन स्थगित, प्रशासन और पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद जीवनसिंह शेरपुर का ऐलान
31 अक्टूबर को रतलाम में होने वाला करणी सेना परिवार का आंदोलन स्थगति।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । करणी सेना परिवार 31 अक्टूबर को रतलाम में आंदोलन नहीं करेगी। आंदोलन स्थगित करने का यह ऐलान खुद करणी सेना के प्रमुख (अध्यक्ष) जीवन सिंह शेरपुर ने किया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की। बैठक में प्रशासन और पुलिस ने उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने की पुष्टि और आश्वस्त किया गया है।

करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 31 अक्टूबर 2025 को रतलाम में कलेक्टर कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। कहा गया था कि दोपहर 12.15 बजे रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार और इंदौर आदि जिले के करणी सेना परिवार के सदस्य आंदोलन में शिरकत करेंगे। इसे लेकर गुरुवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव और एडिशनल एसपी विवेक लाल की करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह और यादवेंद्र सिंह तोमर के साथ चर्चा हुई। इसमें एसडीएम आर्ची हरित, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान एवं रतलाम और जावरा के सीएसपी सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रशासन और पुलिस ने की कार्रवाई की पुष्टि

बैठक के दौरान प्रशासन और पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस ने कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के लसूड़िया नाथी गांव से लापता हुई नाबालिग का पता लगा लिया गया है। उसे उत्तर प्रदेश से दस्तयाब करने में सफलता मिली है। नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही आलोट पुलिस ने कंजरों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया एकाउंट से चोरी की वारदातों में शामिल दलालों के नाम और उनके फोन नंबर पता कर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

इन मांगों को लेकर प्रस्तावित था आंदोलन

  • नामली में 8 लेन पर ममता अभिषेक शर्मा के नाश्ता प्वाइंट तोड़फोड़ का मामला : करणी सेना परिवार का आरोप था कि पुलिस ने निजी भूमि पर विधिवत दस्तावेजों सहित बने नाश्ता प्वाइंट को सुबह 5 बजे बिना नोटिस अवैधानिक रूप से तोड़ दिया।
  • लसूड़िया नाथी से नाबालिग बालिका का अपहरण : नाबालिग बालिका के 2 माह पूर्व हुए अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
  • आदिवासी युवती के अपहरण मामला : 04 अक्टूबर को रतलाम नगर से एक आदिवासी बालिका का अपहरण हुआ लेकिन आज तक खोजबीन नहीं हो सकी।
  • कंजर प्रभावी क्षेत्रों में अपराध बढ़ने का मामला : कंजर प्रभावी क्षेत्रों में चोरी, लूट और फिरौती जैसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता और मिलीभगत से आमजन में आक्रोश और अविश्वास बढ़ रहा है।
  • रतलाम शहर में बढ़ती चोरियां : रतलाम नगर में लगातार बढ़ती चोरी और पुलिस की निष्क्रियता से जनता में असुरक्षा और अविश्वास का माहौल गहराता जा रहा है।

निषेधाज्ञा लागू रहते टकराव की आशंका थी

बता दें कि, जिले के विभिन्न अनुविभागों में अनुविभागीय दंडाधिकारियों द्वारा बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा दो माह तक प्रभावशील रहेगी। इस दौरान बिना अनुमति किसी भी प्रकार की सभा, धरना, प्रदर्शन, रैली आदि नहीं हो सकेगा। यह निषेधाज्ञा करणी सेना परिवार के आंदोलन के ऐलान के दो दिन बाद लागू होने से माना जा रहा था कि प्रशासन उक्त आंदोलन के चलते ही यह निषेधाज्ञा लागू की थी। हालांकि इसका कोई असर करणी सेना परिवार पर नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में 31 अक्टूबर को करणी सेना परिवार का प्रशासन और पुलिस से टकराव होने की आशंका जताई जा रही थी।