रतलाम जिले के ग्राम जामथून में एक और अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई, ध्वस्त किया निर्माण

रतलाम जिले में अवैध कॉलोनियों और निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। बुधवार को ग्राम जामथून में अवैध कॉलोनी के निर्माण पर बुल्डोजर चला।

रतलाम जिले के ग्राम जामथून में एक और अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई, ध्वस्त किया निर्माण
ग्राम जामथून में प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी की सड़क को तोड़ दिया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर ग्राम जामथून में एक अवैध कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त किया गया। 

नायब तहसीलदार मनोज चौहान ने बताया कि जामथून  स्थित 0.365 हेक्टेयर, 0.500 हेक्टेयर एवं 0.425 हेक्टेयर भूमि पर भूमि स्वामी क्रमशः आदित्य पिता रघुनंदन तिवारी, सविता पिता रघुनंदन, रघुनंदन पिता विनोद तिवारी द्वारा अपनी भूमि पर बिना पर्याप्त अनुमति अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया था। इसके संबंध में न्यायालय नायब तहसीलदार पश्चिम भाग द्वारा गठित टीम ने मौके पर निर्मित सड़क को जेसीबी द्वारा हटाया गया।

यह भी देखें... इन जमीनखोरों ने कॉटेज के नाम पर काट दी अवैध कॉलोनियां, अब यहां नहीं मिलेंगी निर्माण अनुमति, डायवर्सन रद्द होगा, खरीदने-बेचने पर भी रोक, FIR दर्ज होगी