ये हमारे शहर का मिनरल वाटर है ! वार्ड 24 के नागरिकों ने जनसुनवाई में दिया नलों से आने वाला गंदा - बदबूदार पानी, ADM ने कहा- इसकी जांच करवाएंगे, कार्रवाई करेंगे
रतलाम के वार्ड 24 में गंदा-बदबूदार पानी सप्लाई होने से रहवासी त्रस्त हैं। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई में पानी की बोतलें सौंप कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर को स्वच्छता में रैंक दिलाने के लिए जिम्मेदारों के प्रयासों का प्रचार-प्रसार तो ऐसे हो रहा है मानों इस बार के सर्व में यह इंदौर का रिकॉर्ड तोड़ देगा। शहर को स्वच्छ होना तो दूर, कई इलाकों में लोगों को साफ पानी तक पीने को नहीं मिल रहा। शहर के वार्ड क्रमांक के करीब 8 मोहल्लों के रहवासी सीवरेज युक्त गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर तीन साल से नगर निगम के धक्के खा रहे रहवासियों ने मंगवाल को गंदा पानी लेकर जिला प्रशासन की जनसुनवाई में गुहार लगाई।
जनसुनवाई में पहुंचे लोगों में राम मोहल्ला, पोरवाड़ों का वास, जूनी कलाल सेरी, तेजानगर, ओझा खाली, रत्नेश्वर, कुंजड़ों का वास, मेहताजी का वास की महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। रहवासियों ने अपने साथ लाए गंदे, बदबूदार पानी की बोतलें एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को सौंपी। उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया। रहवासियों ने बताया कि नगर निगम गंदे पानी की समस्या चार साल में भी नहीं हल कर सका है। तीन साल से वहां जनसुवाई में गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जांच दल आया, वार्ड 24 में पानी के सैंपल नहीं लिए
रहवासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में पानी की समस्या को लेकर पिटीशन दायर की थी। इस पर संज्ञान भी लिया गया और जांच के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम भी रतलाम आई। टीम ने शहर का दौरा तो किया लेकिन उन मोहल्लों के पानी के सैंपल नहीं लिए जिनमें गंदा-बदबूदार सीवरेज का पानी सप्लाई होने को लेकर याचिका दायर की गई थी।
इन बीमारियों से पीड़ित हैं रहवासी

वार्ड 24 के रहवासियों ने बताया कि गंदे पानी से प्रभावित इलाकों में कैंसर, लीवर, किडनी, पेट दर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों से लोग परेशान हैं। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। एडीएम डॉ. श्रीवास्तव ने पानी की जांच करवा कर उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान वार्ड के रामचंद्र डोई, विपिन पितलिया, जितेंद्र टांक, अशोक माली, प्रकाश कोठारी, मनोज रजवाड़िया, शांतिलाल जाट सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद रहे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
