रतलाम में पूजा-पाठ के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, बलात्कार और लूट-पाट के 4 आरोपी गिरफ्तार, कोई सात माह तो कोई तीन वर्ष से था फरार

पूजा पाठ के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, बलात्कार तथा लूटी-पाट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये काफी समय से फरार थे।

रतलाम में पूजा-पाठ के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, बलात्कार और लूट-पाट के 4 आरोपी गिरफ्तार, कोई सात माह तो कोई तीन वर्ष से था फरार
रतलाम में रेप, ऑनलाइन धोखाधड़ी और लूट-पाट के आरोपी गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की पुलिस को विभिन्न अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनमें से धोखाधड़ी का एक आरोपी सात माह से जबकि बलात्कार के दो आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार थे। वहीं एक अन्य आरोपी की पुलिस को तीन साल से तलाश थी।

अपराधों के नियंत्रण और फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी अमित कुमार द्वारा अधीनस्थ अमले को आदेशित किया गया है। इसके चलते जिले के सभी थानों की पुलिस फरार आरोपियों की तलाश और धरपकड़ में जुटी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाश आरोपी तरुण पिता रामगोपालसिंह कोरी (36), निवासी गली नम्बर 3 राकेश मार्ग, गाजियाबाद, हाल मुकाम राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद उतरप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।

पूजा-पाठ के नाम पर की थी ठगी

बता दें कि, दिनांक 22.05.2025 को एक महिला ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि आरोपी तरुण कोरी ने पूजा-पाठ के नाम से ऑनलाइन रुपयों का ट्रान्जेक्शन करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 391/2025 धारा 318(4), 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, उप निरीक्षक हिमालसिंह डामोर, आरक्षक नरेन्द्र पावरा, कान्हा मेघवाल एवं सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार और मोरसिंह डामोर की सराहनीय भूमिका रही।

डेढ़ साल से फरार बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार

दीनदयालनगर तथा माणक चौक थाना पुलिस ने ज्यादती के अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दीनदयालनगर थाना में अपराध क्रमांक 234/24 धारा 363, 366, 376(3) भादंवि एवं धारा 5L/6 पॉक्सो एक्ट में लगभग डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी अरुण पिता नारायण भाभर, निवासी ग्राम रामपुरिया को मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह माणकचौक थाने पर दर्ज अपराध क्रमांक 504/24, धारा 376, 506 भादंवि में लगभग डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी राजू मईड़ा उर्फ जोशिला, निवासी छावनी झोड़िया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

तीन साल से फरार था, पकड़ा गया

आलोट थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 03 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी विक्रम पिता एलम, निवासी टोकड़ा, कंजर डेरा, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अशोक चौहान, आरक्षक दीपक पाटीदार, बाबूलाल मालवीय, अशोक गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।