अवध एक्सप्रेस में अवैध वसूली : रेलवे विजलेंस के हत्थे चढ़े दो टीटीई, जांच में 7400 रुपए ज्यादा मिले, बना दिया केस

रतलाम रेल मंडल की विजिलेंस टीम को ट्रेन में अवैध वसूली करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता मिली है। टीम ने अवध एक्सप्रेस में अवैध वसूली करने वाले दो टीटीई को पकड़ा है। उनके पास से ईएफटी से 7400 रुपए ज्यादा बरामद हुए।

अवध एक्सप्रेस में अवैध वसूली : रेलवे विजलेंस के हत्थे चढ़े दो टीटीई, जांच में 7400 रुपए ज्यादा मिले, बना दिया केस

यात्रियों ने रेलवे की हेल्पलाइन पर की थी टिकट चैकिंग स्टाफ की अवैध वसूली की शिकायत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल की विजिलेंस टीम ने अवध एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले दो टीटीई को पकड़ा है। जांच के दौरान चैकिंग स्टाफ के दोनों सदस्यों के पास से 7400 रुपए ज्यादा मिले। विजिलेंस टीम ने आरोपित कर्मचारियों के विरुद्ध अवैध वसूली का केस बना कर मुंबई मुख्यालय भेजा है। अतिरिक्त मिली राशि भी भी रेलवे के खजाने में जमा कराई गई है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा रेलवे की हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। उन्होंने बताया था टिकट चैकिंग स्टाफ के दो कर्मचारी यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही रतलाम विजिलेंस टीम हरकत में आई और स्टेशन पहुंच कर प्लेटफॉर्म पर मोर्चा ले लिया। अवध एक्सप्रेस के रतलाम स्टेशन पहुंचते ही उससे उतरे टिकट चैकिंग स्टाफ के सदस्य रामरतन मीणा व पप्पूसिंह राणा को विजिलेंस टीम ने धर-दबोचा। टीम ने दोनों की चैकिंग की तो उनके पास से यात्रियों को दी गई ईएफटी (पेनल्टी के रुपए लेकर दी गई वाली रसीद) में दर्ज राशि से करीब 7400 रुपए की अधिक मिले।

टीटीई नहीं दे सके ज्यादा राशि मिलने के संबंध में स्पष्टीकरण

जानकारी के अनुसार मीणा के पास ईएफटी में दर्ज राशि से 5400 रुपए और पप्पूसिंह राणा के पास 2000 रुपए अधिक बरामद हुए। विजिलेंस टीम ने राशि और ईएफटी बुक जब्त कर राशि रेल राजस्व में जमा करवाई। अतिरिक्त राशि के बारे में पूछताछ करने पर दोनों ही कर्मचारी कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। इससे रेलवे की विजिलेंस टीम ने प्रकरण तैयार कर मुंबई स्थित पश्चिम रेलवे मुख्यालय भेज दिया। दोनों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर मुंबई मुख्यालय भेजा गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई पश्चिम रेलवे मुख्यालय से होगी।

रतलाम मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ में हड़कंप

टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के अवैध वसूली को लेकर आए दिन शिकायतें सुनने को मिलती हैं लेकिन शिकायत सही जगह नहीं होने से कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है और वसूली करने वाले बच जाते हैं। यही वजह है कि अवध एक्सप्रेस में वसूली करने वाले रामरतन मीणा और पप्पूसिंह राणा की धरपकड़ हुई तो रतलाम रेल मंडल के पूरे टिकट चैकिंग स्टाफ में हड़कंप मच गया।