Small Town - Big Success ! रावटी के किराना व्यवसायी का बेटा सिद्धार्थ बन गया डिप्टी कलेक्टर, TOP-20 में पाया 17वां स्थान
एमपीपीएसी द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 में रतलाम जिले के रावटी के सिद्धार्थ मेहता ने 17वां स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर सफलता प्राप्त की है।
एसीएन टाइम्स @ रावटी । प्रतिभाएं सीमाओं में नहीं बंधती, यह बात रतलाम जिले के छोटे से नगर रावटी के बेटे सिद्धार्थ मेहता ‘लक्की’ ने साबित कर दी है। मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 इनके लिए लक्की (भाग्यशाली) साबित हुई। किराना व्यवसायी का यह बेटा अब डिप्टी कलेक्टर बन चुका है। खास बात यह है कि सिद्धार्थ ने एमपीपीएससी की अंतिम चयन परीक्षा में टॉप-20 में जगह बनई है।
रावटी निवासी सिद्धार्थ मेहता ने शनिवार को मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम में 17 स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हालिक की है। इनका चयन डिप्टी कलेक्टर / सब डिप्टी डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है। यह खबर जैसे मिली मिली ईष्ट मित्रों एवं परिजन खुशी से झूम उठे। सभी ने यह खुशी सेलिब्रेट की। उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर में लोगों का तांता लग गया। परिजन और लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई।
यह भी देखें... MPPSC का परिणाम घोषित : राज्य सेवा परीक्षा 2023 में पन्ना के अजीत मिश्रा ने किया टॉप, अन्य चयनित आवेदकों के बारे में जानने के लिए देखें यह खबर
पिता और भाई किराना व्यवसायी हैं
बता दें कि, सिद्धार्थ के दादा (स्व.) सागरमल मेहता वर्षों तक जीवदया के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनते पिता शांतिलाल मेहता का किराने का व्यवसाय है। उनके भाई शैलू मेहता भी किराना व्यवसायी हैं। जबकि माता ज्योति गृहिणी हैं।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
