त्रिवेणी मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी करें, खेल और कुश्ती स्पर्धा के मैदान का समतलीकरण करें- महापौर प्रहलाद पटेल
रतलाम के त्रिवेणी तट पर 11 दिवसीय मेले का आयोजन दिसंबर में होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। महापौर ने सभी तैयारी समय से पहले ही कर लेने के निर्देश दिए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम द्वारा 14 से 24 दिसम्बर तक त्रिवेणी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस 11 दिवसीय मेले की तैयारियां समय-सीमा में हो सकें इसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त सहित अधिकारियों के साथ के त्रिवेणी मेला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले से संबंधित सभी तैयारियां समय से पहले ही पूरी करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
महापौर पटेल ने त्रिवेणी कुण्ड एवं यज्ञ शाला के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि कुण्ड यज्ञशाला की सफाई, रंगाई-पुताई और आवश्यक मरम्मत करने के लिए कहा। इसके अलावा बगीचा व्यवस्थित करने, बगीचे के कोने में स्थित महिला एवं पुरुष सुविधाघर की मरम्मत करने व मानस भवन की सफाई व मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
यह भी देखें... रतलाम : त्रिवेणी तट पर 69वाँ महारुद्र यज्ञ 13 से 24 दिसंबर तक, मेला आयोजन को लेकर हुआ विमर्श
महापौर पटेल ने कहा कि मेले में लगने वाली दुकानों के ब्लॉक इस तरह काटे जाएं ताकि मेले में आने वाले नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला परिसर का समतलीकरण, सड़कों का पेंचवर्क कर गड्ढों में मुरम डाली जाए। सांस्कृतिक मंच का जायजा भी लिया। इस दौरान महापौर ने मंच का रंग-रोगन, मरम्मत करने तथा मंच के पास कमरे का दरवाजा लगाने के निर्देश भी दिए। खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां भी समय पर करने के के लिए महापौर पटेल ने कहा। उन्होंने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मंच के पीछे की जमीन का समतलीकरण और सफाई समय रहते हो जाए।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, संजय शर्मा, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी, राजस्व समिति प्रभारी, स्वच्छता तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी, विद्युत तथा यांत्रिकी समिति प्रभारी के अलावा अशोक जैन लाला, राकेश मीणा, संजय कसेरा, सतीश भारतीय, निगम अधिकारी सुरेशचन्द्र व्यास, जी. के. जायसवाल, मोहम्मद हनीफ शेख, श्याम सोनी, ब्रजेश कुशवाह आदि उपस्थित थे।