रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए, मुक्का मारकर कार का कांच फोड़ा, अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध FIR दर्ज
वोट चोर – गड्डी छोड़ यात्रा के लिए रतलाम आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर हमला कर उसका कांच फोड़ दिया। इस दौरान धाकड़ समाज ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।

-
रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला
-
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार का कांच फोड़ा
-
धाकड़ समाज ने पीसीसी अध्यक्ष को काले झंडे दिखे
-
कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी का रविवार को रतलाम में धाकड़ समाज ने रास्ता रोककर काले झंडे दिखाए। इस दौरान किसी ने मुक्का मार कर उनकी कार का कांच भी फोड़ दिया। मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। उधर, जिले के जावरा में लोगों ने पटवारी का पुतला भी फूंका।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को रतलाम में आयोजित ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ जनसमर्थन यात्रा में शामिल होने के लिए दोपहर करीब 12.30 बजे अपनी फार्चुनर कार क्रमांक MP09DL7060 से रतलाम आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में सातरुंडा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किशन सिंघाड़ भी पटवारी की कार में बैठ गए। यहां से उनका वाहन आगे बढ़ा और मांगरोल फंटे पहुंचा तो वहां मौजूद धाकड़ समाज ने उसे घेर लिया और काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों में जावरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामविलास धाकड़ और सागोद मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार इसी गहमा-गहमी के बीच गुलाबी शर्ट पहने एक युवक ने उनकी कार के पीछे जोर से मुक्का मारा कांच टूट गया।
यह भी देखें... कांग्रेस का आरोप ! प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR BJP सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र पर हमला, यह विपक्ष को कुचलने की साजिश और पीड़ितों को दबाने का प्रमाण है
पटवारी ने प्रदर्शनकारियों से मांगी माफी
धाकड़ समाज का आक्रोश एक सभा के दौरान पटवारी द्वारा भाजपा के धाकड़ समाज के दो नेताओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर था। इससे धाकड़ समाज ने जब कार रोकी तो पटवारी उससे उतर गए और युवाओं के पास पहुंच कर चर्चा की। पटवारी ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका उद्देश्य सिर्फ सच बताना है, न कि किसी का दिल दुखाना। यदि फिर भी किसी के दिल को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने धाकड़ समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया।
यह भी देखें... उल्टे बांस बरेली ! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया जिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की कर रहे बात उसी की पहचान जाहिर करने का दर्ज हो गया केस
पुलिस ने भीड़ से सुरक्षित निकालवाई कार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कार में मौजूद कांग्रेस नेता सिंघाड़ ने मीडिया को बताया कि मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के युवा प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने वाहन रुकवाया तो उन्होंने बाहर निकल कर लोगों को समझाने का प्रयास किया। सिंघाड़ के अनुसार लोगों ने गाली-गलौच की और मारने का प्रयास भी किया। गनीमत रही कि पुलिस ने उन्हें पुनः कार में बैठाकर सुरक्षित निकाला। मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने कांग्रेस नेता किशन पिता भेरूलाल सिंघाड़ निवासी ग्राम अमलेटी थाना बिलपांक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 269, 324(4) एवं 131 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।