मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक अधिवेशन एवं औद्योगिक व व्यवसायिक विकास पर परिचर्चा 10 अप्रैल को, मालवा रत्न उपाधि से अलंकृत होंगे विधायक काश्यप

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंडश होगा।  इंडस्ट्रीज वार्षिक अधिवेशन के लिए इस वर्ष रतलाम संभाग का चयन किया गया है। रतलाम में होने जा रहे आयोजन में विशेषज्ञ मालवा क्षेत्र के औद्योगिक तथा व्यवसायिक विकास पर विचार-विमर्श करेंगे।

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक अधिवेशन एवं औद्योगिक व व्यवसायिक विकास पर परिचर्चा 10 अप्रैल को, मालवा रत्न उपाधि से अलंकृत होंगे विधायक काश्यप

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Malwa Chamber of Commerce Commerce and Industries) मध्यप्रदेश का वार्षिक अधिवेशन 10 अप्रैल 2022 (रविवार) को रतलाम में होगा। इस दौरान औद्योगिक एवं व्यवसायिक विकास (Industrial and Business Development) पर परिचर्चा (Annual Convention) का भी आयोजन किया जाएगा। संघ द्वारा रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप (Chetanya Kashyap) को मालवा रत्न (Malwa Ratna) उपाधि से अलंकृत भी किया जाएगा।

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल के अऩुसार यह संस्था के प्रदेश के विभिन्न शहरों में वार्षिक अधिवेशन हो चुके हैं। इस बार इसके लिए रतलाम संभाग को चुना गया है। यहां स्थानीय सेठिया मैरिज गार्डन में 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे अधिवशेन शुरू होगा। इस मौके पर उद्योग और व्यवसाय के विकास के प्रयास तथा निवेशकों की शासन से अपेक्षाओं को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजन के मुख्य अतिथि रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर (MP Guman Singh Damor) होंगे।

पोरवाल के अनुसार संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मालवा प्रांत को व्यापार एवं व्यवसाय में प्रगति और विशिष्ट स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख्सियत को मालवा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष विधायक चेतन्य काश्यप को इस उपाधि से सम्मानित करने का लक्ष्य लिया गया है।

संघ के सभी सदस्यों से आयोजन को सफर बनाने की अपील प्रदेश चेयरमैन प्रीतमलाल दुआ, संरक्षक आनंद मोहन माथुर (मप्र के पूर्व महाधिवक्ता), अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, जी. एन. शर्मा, प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, रतलाम संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी, संभाग अध्यक्ष हरजीत सिंह चावला, नवनिर्वाचित संभाग अध्यक्ष ललित पटवा, उपाध्यक्ष संतोष कटारिया, सचिव नीलेश सेलोत, सहसचिव राजेश पगारिया, कोषाध्यक्ष रमे पीपाड़ा ने की है।