रतलाम । कर्ज चुकाने के लिए डाकघर के कोषालय के ताले काट कर चुराए 7 लाख रुपए, 1000 CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

रतलाम पुलिस ने मुख्य डाकघर में हुई सात लाख रुपए की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रतलाम । कर्ज चुकाने के लिए डाकघर के कोषालय के ताले काट कर चुराए 7 लाख रुपए, 1000 CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
रतलाम के मुख्य डाकघर में हुई चोरी का खुलासा करते एसपी अमित कुमार।
  • रतलाम के मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा

  • आरोपी ने पत्नी और बहन को छिपाने के लिए दिए थे चोरी के रुपए

  • यू-ट्यूब से सीखी चोरी, ताले काटने के लिए फ्लिपकार्ट से मंगवाया कटर

  • रतलाम पुलिस को मिल बड़ी सफलता, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में हुई 7 लाख रुपए की चोरी का रतलाम पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपी ने कर्ज से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया था।

सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर में हुई चोरी का खुलासा रविवार को एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया से चर्चा में किया। एसपी ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को मुख्य डाकघर के डाकपाल कन्नू पिता भुवानजी गेहलोत ने स्टेशन रोड थाने पर चोरी की सूचना दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सुबह 5.43 बजे चौकीदार हरचंद मालवीय को डाकघर के मुख्य द्वार के ताले कटे हुए पाए थे। ताले गेट के पास पड़े थे। अंदर डाकघर के कोषालय के दरवाजे, खिड़की, वहां रखी दो तिजोरियों, उप-लेखा कक्ष एवं काउंटर के भी ताले कटे और टूटे मिले थे। बताया गया था कि तिजोरियों में रखे 7 लाख 4 हज़ार 339 रुपए की चोरी हुई है। 

यह भी देखें... भरोसे पर चोट ! 20 साल बाद डोल गई मुनीम की नीयत, व्यापारी को लगा दी 10 लाख रुपए की चपत, खुद ही फरियादी बन लिखा दी चोरी की रिपोर्ट

इलेक्ट्रिक कटर से काटे ताले और ले उड़े रुपए

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसपी कुमार ने स्वयं घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया था। उन्होंने एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में चार टीमों का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद घटनास्थल का वैज्ञानिक पद्धति से निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटैज चैक किए गए। इसमें रात को चोर इलेक्ट्रिक कटर से डाकघर के ताले काटकर कोषालय में रखी तिजोरियों से चोरी करते नजर आया था। मौके पर चोर द्वारा उपयोग की गई लोहे की सब्बल भी जब्त हुई थी।

रिंगनोद के बिनौली गांव से किया गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटज, फुटप्रिंट, भौतिक साक्ष्य एकत्र कर डाकघर आने-जाने के रास्ते को ट्रैक किया। सायबर टीम ने घटनास्थल से सायबर संबंधी तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए। इन साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोर के ग्राम बिनौली का होने की जानकारी सामने आई। इससे पुलिस ने रिंगनोद थाना क्षेत्र के बिनौली में रातभर डेरा डाले रखा। जैसे ही मौका मिला घेराबंदी कर संदेही अमृतसिंह पिता विक्रमसिंह सोलंकी को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान वारदात करना कबूल कर लिया।

छिपाने के लिए रुपए पत्नी व बहन को दिए थे

एसपी ने बताया संदेही अमृतसिंह सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज है। इससे उसे रुपयों की जरूरत है। इसलिए उसने डाकघर में चोरी की साजिश रजी और वारदत को अंजाम दिया। उसने डाकघर से चुराए गए रुपए अपनी पत्नी और बहन को छिपाने के लिए दिए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं उसकी पत्नी व बहन के विरुद्ध स्टेशन रोड थाने पर बीएनएस की धारा 331(4), 305ए के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई गई राशि भी बरामद की।

यह भी देखें... एक ही रात में रतलाम के तीन मंदिरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, बाइक चुराई, महाराष्ट्र के मंदिर में भी की थी चोरी

यू-ट्यूब से सीखी चोरी, फ्लिपकार्ट से मंगाया इलेक्ट्रिक कटर

एसपी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि उसका मुख्य डाकघर में सेविंग खाता है। इससे उससे डाकघर की पूरी जानकारी थी। इस तरह चोरी का आइडिया यू-ट्यूब से मिला था। ताले काटने के लिए उसने फ्लिपकार्ट से बैटरी से चलने वाला कटर (ग्राइंडर) मंगवाया था। वह 27 अगस्त को दिन में ही रतलाम आ गया था। रात को वह रैनकोट पहन कर और मुंह पर रुमाल बांधकर बाइक से बाल चिकित्सालय पहुंचा। यहां बाइक रखने के बाद पैदल डाकघर पहुंचा और दीवार फांद कर इलेक्ट्रिक कटर से सारे ताले काट कर कोषालय नकदी चुरा ली थी। पुलिस को चकमा देने के लिए वह यहां से पैदल रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ऑटोरिक्शा में बैठकर बाल चिकित्सालय पहुंचा और वहां खड़ी अपनी बाइक लेकर नौ दो ग्यारह हो गया था। 

यह भी देखें... अंतरराज्यीय चोरी का खुलासा : राजस्थान के कंजरों ने MP के जावरा में की थी 5 लाख रुपए के जेवर और सामान की चोरी, रतलाम पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से तीन आरोपियों को दबोचा

इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही

वारदात का महजर 72 घंटे में खुलासा करने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक अय्यूब खान, अमित कोरी, सतेन्द्र रघुवंशी, उप निरीक्षक अमित शर्मा, उप निरीक्षक (रेडियो) राजा तिवारी, प्रधान आरक्षक दिलीप रावत, नारायण सिंह, ईश्वरसिंह, आरक्षक रवि चंदेल, अभिषेक पाठक, रोशन राठौर, नरेन्द्र हाड़ा, अतुल दुबे, देवेंद्र डोडिया, अंगूरबाला, सायबर सेल रतलाम के प्रभारी मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसौदिया, राहुल पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी देखें... चोरी का पर्दाफाश ! नौकर ने अपने दो साथियों से करवाई थी पानी व्यवसायी के सूने मकान में चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को धरदबोचा, 65 लाख का माल बरामद

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • अमृत सिंह पिता विक्रम सिंह सोलंकी (28), निवासी ग्राम बिनौली, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम।
  • अनीता पति अमृत सिंह सोलंकी (22), निवासी ग्राम बिनौली, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम। (आरोपी की पत्नी)
  • पपीता पिता विक्रम सिंह सोलंकी (22), निवासी ग्राम बिनौली, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम। (आरोपी की बहन)

यह सामान हुआ बरामद

  • कोषालय से चुराए गए 7 लाख 4 हजार 200 रुपए।
  • चोरी में प्रयुक्त हुआ बैटरी वाला एक कटर (ग्राइंडर)।
  • मोटरसाइकिल HF डीलक्स MP43EC1320, रैनकोट और जूते।