रतलाम : सफाई संरक्षकों की हाजिरी हो रहा खेला, वार्ड 34 के पार्षद पापटवाल ने पकड़ी अनियमितता, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 को नोटिस जारी

रतलाम के वार्ड क्रमांक 34 के सफाई संरक्षकों की उपस्थिति में हेर-फेर करने पर नगर निगम आयुक्त ने जोन के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। तीन अन्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं।

रतलाम : सफाई संरक्षकों की हाजिरी हो रहा खेला, वार्ड 34 के पार्षद पापटवाल ने पकड़ी अनियमितता, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 को नोटिस जारी
रतलाम के झोन क्रमांक 4 का उप स्वच्छता पर्यवेक्षक निलंबित।

नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में सफाईकर्मियों की उपस्थिति को लेकर नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा अमला खेला कर रहा है। ऐसा ही एक खेल वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद योगेश पापटवाल ने पकड़ा। मामला आयुक्त हिमांशु भट्ट तक पहुंचा तो उन्होंने उप स्वच्छता प्रभारी को निलंबित कर दिया। मामले में स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी और वार्ड दरोगा को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हं।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 34 के भाजपा पार्षद योगेश पापटवाल को पता चला था कि वार्ड में कार्य करने वाले सफाई संरक्षकों की हाजिरी दर्ज करने में जिम्मेदारों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने इस बारे में वार्ड दरोगा कमल शिंदे को आगाह भी किया था। बावजूद जब शिकायतें नहीं थमीं तो पापटवाल ने जोन क्रमांक 4 के कार्यालय और वार्ड के उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया तो दोनों में ही दर्ज उपस्थिति में अंतर पाया। इतना ही नहीं, रजिस्टर में ओवर राइटिंग और हेर-फेर पाया।

एमआईसी सदस्य और आयुक्त को भी दी जानकारी

पार्षद पापटवाल ने इसकी जानकारी एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य समिति प्रभारी विशाल शर्मा को भी अवगत कराया। दोनों ने इस बारे में आयुक्त निगम भट्ट को अवगत कराया। उन्होंने भी रजिस्टर में ओवर राइटिंग और हेर-फेर पाया। आयुक्त भट्ट ने झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे को लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिंदे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।