सफल कोशिश ! उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे में होगा आंशिक संशोधन, सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय को किया आश्वस्त
उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे में संशोधन का मामला सुलक्षता नजर आ रहा है। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के आंशिक संशोधन के प्रस्ताव को सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश शासन किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। सीएम ने यह बा बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय से उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव पर कही। उन्होंने इस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे में आंशिक संशोधन के लिए विगत काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मप्र रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) प्रबंध निदेशक से भेंट कर मार्ग में आने वाली कठिनाई से अवगत कराया था और संशोधन का सुझाव भी दिया था। इसके अलावा डॉ. पांडेय ने जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा करते हुए संशोधन का प्रस्ताव भी शासन को भिजवाया।
कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त
संभागीय स्तर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा द्वारा ली गई दोनों बैठकों में भी विधायक डॉ. पांडेय ने इस मार्ग में आंशिक संशोधन करने का आग्रह किया था। भोपाल में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर पुनः इस विषय पर चर्चा कर पत्र सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया है।