गुंडों के विरुद्ध अभियान लगातार ! रतलाम में बीती रात 25 आदतन अपराधियों को किया गिरफ्तार, गुंडई के दौरान करते हैं सीनाजोरी पकड़े जाने पर छिपाते रहे मुंह
रतलाम पुलिस का आदतन बदमाशों और गुंडों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है। इस दौरान 25 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार के निर्देशन में शहर में बीती रात गुंडों और बदमाशों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने 25 आदतन अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला गया। पुलिस बुधवार को सभी का जुलूस निकाल दिया। सभी को अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय ले जाया गया।
एसपी अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकूबाजी एवं चोरी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने के लिए अधीनस्थ अमले को निरंतर कार्रवाई के लिए ताकीद की है। इसके चलते एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पटनवाला, डीएसपी अजय सारवान एवं शहर के चारों थानों के प्रभारियों की टीम बनाकर मंगलवार रात को कार्रवाई की गई।
चोरी में सीनाजोरी, पकड़े गए तो मुंह छिपाने लगे
इस दौरान शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया गया जो पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके द्वारा वर्तमान में भी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की आशंका है। ऐसे 25 आदतन बदमाशों और गुंडों को पुलिस टीम ने अभिरक्षा में लिया। ये संज्ञेय अपराध करने की ओर अग्रसर थे। पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कारवाई की। इन्हें बुधवार को स्टेशन रोड थाने से पैदल बाहर लाया गया जहां से जेल वाहन से न्यायालय ले जाया गया। इस दौरान सभी बदमाश मुंह छिपाने का प्रयास करते रहे।
जारी रहेगा यह अभियान
एसपी ने बताया कि शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे बदमाशों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही के लिए ताकीद की गई है। एसपी के अनुसार यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।