रतलाम के 3 गांवों को मिली उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, डेढ़ करोड़ से बनने वाले भवनों का विधायक मकवाना ने किया भूमि पूजन
रतलाम के तीन गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए विधायक दिलीप मकवाना ने भूमि पूजन किया। प्रत्येक भवन के निर्माण पर 49 लाख रुपए से अधिक व्यय होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विकास की बयार रतलाम के ग्रामीण इलाकों में भी चल रही है। इसी क्रम में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन विधायक दिलीप मकवाना द्वारा किया गया। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन उप स्वास्थ्य केंद्रों से उपचार के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित करते हुए ग्रामीण विधानसभा के विकास की अपनी वचनबद्धता भी दोहराई है।
विधायक मकवाना ने ग्राम अंबोदिया, सरवड़ एवम् दंतोड़िया में उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि पूजन किया। प्रत्येक गांव में भवन निर्माण में 49.14 लाख रुपए की लागत आएगी। इस तरह करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सौगात मप्र की शिवराज सरकार से विधायक मकवाना सक्रियता और प्रयासों के चलते रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को मिली है। उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आया। राशि स्वीकृत कराने के लिए ग्रामीणों द्वारा विधायक मकवाना का स्वागत कर आभार ज्ञापित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जयसवाल, शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, अंबोदिया सरपंच नानालाल खराड़ी, सरवड़ सरपंच भरत राठौड़, डंतोड़िया सरपंच ईश्वरलाल खराड़ी, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर, जनपद पंचायत सदस्य पेपाबाई, राजेश बंजारा, जिला पंचायत सदस्य लीलाबाई, नाथूलाल गामड़, उर्मिला, मीरा प्रकाश मुनिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, किसान मोर्चा महामंत्री कन्हैयालाल पाटीदार, मंडल महामंत्री बी. एल. डोडियार, गोवर्धनलाल पाटीदार, अजजा जिला महामंत्री अंबाराम, पूर्व सरपंच जानकीलाल धाकड़, रामप्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व सरपंच अशोक मीणा, राकेश जैन, भोला जाट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजेश मंडलोई, डॉ. इशरत अली, शाहरुख अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।