Talent Hunt ! प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन 3 अगस्त को रतलाम में, अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट दे रहा प्रतिभा पहचानने का अवसर
अगर आप 8वीं, 9वीं या 10वीं के विद्यार्थी हैं तो अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में शामिल होकर अपना टैलेंट परख सकते हैं। सफल होने पर पुरस्कार भी मिलेगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट शास्त्री नगर द्वारा 3 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों में छिपी मेधा व प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा निर्धारित करना है।
अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि संस्था का यह प्रयास रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल पहचान व सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें UPSC, NEET, JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
पुरस्कार, परीक्षा का माध्यम
प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में प्रत्येक कक्षा (8वीं, 9वीं एवं 10वीं) के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में उस कक्षा का सिलेबस शामिल होगा जिससे विद्यार्थी एक कक्षा पहले अध्ययनरत था। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। इससे हर विद्यार्थी को अपनी सुविधा अनुसार भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा।
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : टैबलेट
द्वितीय पुरस्कार : स्मार्ट वॉच
तृतीय स्थान : स्मार्ट नोटपैड
परीक्षा का सिलेबस एवं माध्यम
8वीं कक्षा के लिए : 7वीं कक्षा का सिलेबस
9वीं कक्षा के लिए : 8वीं कक्षा का सिलेबस
10वीं कक्षा के लिए : 9वीं कक्षा का सिलेबस
परीक्षा स्थल एवं दिनांक
स्थान : अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम
दिनांक : 3 अगस्त 2025 (रविवार)
यहां करें संपर्क
परीक्षा के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9109452968 एवं 9424692251 पर संपर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण लिंक