प्रेम प्रसंग में निर्मम हत्या ! लड़की से मिलने पहुंचे बॉयफ्रैंड को बांधकर सिर मुंडवाया और इतना पीटा कि हो गई मौत, एक व्यक्ति हिरासत में

रतलाम जिले के मेवासा में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप एक लड़की के परिजन पर है।

प्रेम प्रसंग में निर्मम हत्या ! लड़की से मिलने पहुंचे बॉयफ्रैंड को बांधकर सिर मुंडवाया और इतना पीटा कि हो गई मौत, एक व्यक्ति हिरासत में
रतलाम जिले के मेवासा गांव में युवक की हत्या। इनसेट : मृतक आयुष मालवीय।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के मेवासा गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक एक लड़की से मिलने पहुंचा था जहां उसे लड़की के पिता ने देख लिया। आक्रोशित परिजन ने युवक को पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। घटना को लेकर मृतक के परिजन ने आक्रोश जताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला नामली थाना क्षेत्र के मेवासा गांव का है। यहां मंदिर के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाया। युवक की पहचान आयुष पिता समरथलाल मालवीय (18) निवासी कांडरवासा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजन को इसकी जानकारी दी गई। इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

रात 12 बजे लड़की से मिलने पहुंचा था युवक

पुलिस के अनुसार युवक आयुष शुक्रवार रात करीब 12 बजे लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा था। तभी लड़की के पिता ने दोनों को साथ में देख लिया। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में तो वह झूठ बोलता रहा और कहता रहा कि भैंस चोर समझ कर युवक को पकड़ा था। हालांकि पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने पर उसने वारदात कबूल ली। एसपी अमित कुमार के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। एक आरोपी की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लड़की ने कॉल कर बुलाया था मिलने

इस मामले में आयुष के परिजन के अनुसार आयुष कक्षा 12वीं का छात्र था और गांव-गांव जाकर सूखे मसाले बेचता था। वह रात को घर से कब गया, उन्हें यह नहीं पता। उनका कहना है कि आयुष को लड़की ने ही कॉल कर मिलने बुलाया था। वह लड़की के घर पहुंचा तो उसके परिजन ने युवक को पकड़ लिया और खूंटे से बांध दिया। आयुष के भाई अनिल के अनुसार आरोपियों ने आयुष का सिर भी मुंडवाया और बुरी तरह मारपीट की।