रॉयल कॉलेज के BCA एवं B.Com. का विक्रम विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, खुशी पंवार और कोमल पाटीदार ने हासिल की विशेष उपलब्धि

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा घोषित बी.सी.ए. और बी.कॉम. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में रॉयल कॉलेज के दोनों ही कक्षाओं के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

रॉयल कॉलेज के BCA एवं B.Com. का विक्रम विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, खुशी पंवार और कोमल पाटीदार ने हासिल की विशेष उपलब्धि
रॉयल कॉलेज की बी.सी.ए. और बी.कॉम. की छात्राएं जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.सी.ए. एवं बी.कॉम तृतीय वर्ष 2025 का मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें रॉयल कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बी.सी.ए. में खुशी पंवार और बी.कॉम में कोमल पाटीदार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

रॉयल कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष की प्रो. दीपिका कुमावत ने बताया कि, बी.सी.ए. तृतीय वर्ष की खुशी पिता अजय पंवार ने 85.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर, कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवाशीष पिता अशोक कुमार खण्डेलवाल ने 83.50 प्रतिशत तथा प्राची पिता मुकेश सुतार ने 83.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के इस घोषित परीक्षा परिणाम में संस्था के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

सभी विद्यार्थी रहे प्रथम

कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि, बी.कॉम. तृतीय वर्ष की कोमल पिता भरतलाल पाटीदार ने 79.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियंका पिता समरथ राठैड़ ने 77.70 प्रतिशत तथा ऋषभ पिता दिनेश जाट ने 76.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.कॉम. तृतीय वर्ष में कॉलेज की पूरी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।