एजुकेशन अलर्ट ! मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्‍कूल, 6 से 12 तक की पढ़ाई 20 जून से सुबह होगी  

मप्र में प्राइमरी के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। तापमान की अधिकता के चलते 1 जुलाई से कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं।

एजुकेशन अलर्ट ! मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्‍कूल, 6 से 12 तक की पढ़ाई 20 जून से सुबह होगी  
स्कूल खुलने के समय में बदलाव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई 1 जुलाई को शुरू होगी जबकि कक्षा 6 से 12 तक की 20 जून को ही शुरू हो जाएगी। प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल खोलने के समय में यह बदलाव गर्मी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर स्कूलों के संचालन के संबंध में दिए गए निर्णय की जानकारी दी है। इसमें बताया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। परमार के अनुसार भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं एक जुलाई से लगेंगी। वहीं छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली में संचालित होंगी। एक जुलाई से सभी स्कूल नियमित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगे।

गौरतलब है, कि पहले 16 जून से नया शिक्षा सत्र खोले जाने का निर्णय हुआ था। लगातार तापमान बढ़ने के कारण ग्रीष्मावकाश को बढ़ा कर 19 जून तक कर दिया गया। चूंकि अभी भी भी तापमान अधिक है और उमस के कारण बेचैनी का माहौल है, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश और स्कूल खुलने के दिन और समय में बदलाव किया है।