रतलाम के मोचीपुरा में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, पुलिस ने खदेड़ा, देखें वीडियो...
रतलाम के मोचीपुरा क्षेत्र में शनिवार रात को गणेश प्रतिमा के जुलूस पर किसी ने पथराव कर शांति भंग करने का प्रयास किया। इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गणेशोत्सव के दौरान शहर के मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रात को स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और देश के गद्दारों के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए। देर रात पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्रु कैस का गोला छोड़ा और लाठी चार्ज भी किया।
जानकारी के अनुसार ऊंकाला क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले गणेश जी की प्रतिमा का जुलूस शनिवार रात को मोचीपुरा क्षेत्र से गुजर रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे क्षेत्र में किसी ने जुलूस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि पथराव में जुलूस में शामिल कुछ बच्चों को चोट आई। घटना से जुलूस में शामिल भक्त आक्रोशित हो गए लेकिन उन्होंने जुलूस और प्रतिमा को ऊंकाला स्थित स्थापना स्थल पहुंचाने को प्राथमिकता दी।
इसके बाद आक्रोशित युवा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने जा पहुंचे। उन्होंने पथराव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने देश के गद्दारों को जूते मारने और पुलिस की मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए। इस दौरान मौके पर हिंदू जागरण मंच के राजेश कटारिया और भाजपा नेता सहित अन्य मौजूद रहे। स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक और सीएसपी अभिनव वारंगे ने समझाने का प्रयास किया।
पुलिस ने ऐसा खदेड़ा भीड़ को
जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात सख्ती बरती और भीड़ तितर-बितर करने के लिए अश्रु गैस का गोला छोड़ा। भीड़ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में घुसने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा। इस दौरान हाथी खाना क्षेत्र में पुलिस के एक वाहन के कांच फूटने की बात भी आई है। पूरे घटनाक्रम पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे और एसडीएम सहित विभिन्न थानों का बल मौके पर मौजूद था।
अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज, शांति बनाए रखें- एसपी लोढ़ा
एसपी राहुल कुमरा लोढ़ा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मोचीपुरा क्षेत्र में किसी ने पत्थर फेंका था जो एक व्यक्ति को लगा है। इसे लेकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। जो भीड़ एकत्र हुई थी और वह मोचीपुरा क्षेत्र की ओर पहुंची थी उसे तितर-बितर किया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस अधिकारी लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। शहर के फोर्स को पूरे चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया है। जावरा से दो कंपनियां भी बुलाई गई हैं। सभी से अपील है कि शांति बनाए रखें।
कहीं यह कोई साजिश तो नहीं !
रतलाम शहर शांति का टापू है और इसकी शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मोचीपुरा में हुई पथराव की घटना शहर का माहौल खराब करने की असामाजिक तत्वों की साजिश भी हो सकती है। ACNTIMES सभी से अपील करता है कि हमें ऐसी कोई भी साजिश सफल नहीं होने देना है और धैर्य से काम लेना है।