...ताकि कायम रहे शांति ! SP अमित कुमार सड़क पर उतरे, मुख्य मार्ग व बाजार का जायजा लिया, विश्व आदिवासी जुलूस के मार्ग का पैदल ही निरीक्षण किया

रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस सहत अन्य पर्वों को लेकर एसपी अमित कुमार ने पैदल ही शहर की सड़कें नापी व्यवस्थाएं देखी। 

...ताकि कायम रहे शांति ! SP अमित कुमार सड़क पर उतरे, मुख्य मार्ग व बाजार का जायजा लिया, विश्व आदिवासी जुलूस के मार्ग का पैदल ही निरीक्षण किया
एसपी अमित कुमार बाजार के निरीक्षण के दौरान आदिवासी दिवस पर निकलने वाले जुलूस के रूट मैप को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आगामी त्योहारों और पर्वों के दौरान अमन-चैन रहे और किसी को की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने अभी से मुस्तैदी शुरू कर दी है। इस मुस्तैदी की मॉनीटरिंग एसपी अमित कुमार खुद कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। जनसंवाद कर सुझाव भी लिए।

आगामी दिनों में लगातार एक के बाद एक त्योहार और प्रमुख पर्व हैं। इनमें रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहार शामिल हैं। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ ही विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय समाज द्वारा जलूस भी निकाला जाएगा। जुलूस बाजना बस स्टैंड स्थित धरती आबा बिरसामुंडा प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और लक्कड़पीठा, चांदनीचौक, तोपखाना, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, हाथीखाना, छत्रीपुल होते हुए पोलो ग्राउंड पर समाप्त होगी।

अधिकारियों को निर्देश दिए

इसके मद्देनजर एसपी अमित कुमार अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने मुख्य मार्गों, प्रमुख बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा किया। विश्व आदिवासी दिवस के जुलूस के मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ये उपस्थित रहे

एसपी कुमार ने भ्रमण के दौरान व्यापारियों एवं आमजन से संवाद किया और उनकी समस्याएं भी जानी। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए व्यवसायियों से सुझाव भी लिए। इस दौरान सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डावर, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, सूबेदार अनोखीलाल परमार आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।