वकीलों में घमासान ! रतलाम जिला अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित, 23 अगस्त को होगा मतदान, 700 अभिभाषक चुनेंगे 17 सदस्यीय कार्यकारिणी

रतलाम जिला अभिभाषक संघ के चुनाव का शेड्यूल मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दिया है। इसमें 700 से अधिक अभिभाषक मतदान करेंगे।

वकीलों में घमासान ! रतलाम जिला अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित, 23 अगस्त को होगा मतदान, 700 अभिभाषक चुनेंगे 17 सदस्यीय कार्यकारिणी
अभिभाषक संघ के चुनाव का कार्यक्रम घोषित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों (वकीलों) में चुनावी घमासान शुरू हो गया है। इसके लिए चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। द्विवार्षिक चुनाव के लिए 700 अभिभाषक 23 अगस्त को मतदान करेंगे। इस चुनाव में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने बताया रतलाम जिला अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया 12 अगस्त को शुरू हो जाएगी। इसके पश्चात मतदान 23 अगस्त को सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा। इस दौरान 700 से ज्यादा अभिभाषक 17 सदस्यीय कार्यकारिणी को चुनने के लिए मत डालेंगे। मतों की गणना 24 अगस्त को की जाएगी। अवस्थी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल व पेयजल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं होंगी। सभी अधिवक्ता मतदाताओं को अपने साथ अधिवक्ता पहचान-पत्र रखने की सलाह दी है।

इन पदों के लिए होगा निर्वाचन

मुख्य चुनाव अधिकारी अवस्थी के अनुसार दो साल के लिए 17 सदस्यों का चुनाव होता है। इनमें 6 पदाधिकारी (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय सचिव) जबकि 11 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।

जानिए, कब क्या होगा

12 अगस्त : शाम 5.00 बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

13 एवं 14 अगस्त : दोपहर 12.00 से 4.00 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र का वितरण होगा।

18 एवं 19 अगस्त : सुबह 11.00 से शाम 4.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे।

21 अगस्त : सुबह 11.00 से अपराह्न 3:30 बजे तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित रहेगा।

21 अगस्त : अपराह्न 3:30 बजे के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

23 अगस्त : सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा।

24 अगस्त : सुबह मतों की गणना की जाएगी।

नोट : निर्वाचन की सारी प्रक्रिया अभिभाषक संघ कार्यालय में अध्यक्ष के कक्ष में चलेगी।