इनकम टैक्स के छापे में पूर्व IPS अफसर के घर के बेसमेंट में मिले 650 से अधिक गुप्त लॉकर, 2000 और 500 रुपए के नोटों का मिला खजाना

इनकम टैक्स के छापे में पूर्व IPS अफसर के घर के बेसमेंट में मिले 650 से अधिक गुप्त लॉकर, 2000 और 500 रुपए के नोटों का मिला खजाना

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश से नोएडा के सेक्टर 50 में एक सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर के घर आयकर विभाग की रेड में कुबेर का खजाना निकला। पूर्व अधिकारी के घर के बेसमेंट में 650 लॉकर मिले हैं। अधिकारी समाजवादी पार्टी का करीबी बताया जा रहा है।

जानकारी के अऩुसार आयकर विभाग द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी आर. एन. सिंह (Former IPS RN Singh ) के यहां सर्चिंग की। इसस दौरान टीम को अधिकारी के नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित मकान में 2000 और 500 रुपए के नोटों का खजाना मिला। बताया जा रहा है कि मकान के बेस्टमेंट के एक फर्म का संचालन हो रहा था जिसमें 650 प्राइवेट लॉकर मिले। आयकर विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि आईपीएस के घर मिले रुपए बेमानी हैं या नहीं। इसलिए फिलहाल विभाग ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

आयकर विभाग की टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के यहां रविवार देर शाम सर्चिंग शुरू की थी। कार्रवाई अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कई टीमों ने वाराणसी और जौनपुर में एक साथ 10 से अधिक ठिकानों में छापामारी की थी। 

रिटायर्ड अफसर बोले- बेटे के हैं लॉकर, किराये पर देता है

मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार पूर्व आईपीएस अधिकारी सिंह का कहना है कि वे गांव में रहत हैं। उनका बेटा यहां प्राइवेट लॉकर लोगों को किराये पर उपलब्ध कराता है। जो रुपए मिले हैं वे लोगों द्वारा लॉकर में रखे गए हैं। इसकी पूरा हिसाब है। सिंह की मानें तो उनका बेटा बैंक से ज्यादा अच्छी सेवाएं देता है जिसके चलते लोग उसके यहां के किराये के लॉकर में लोग रुपए रखते हैं।