रतलाम के डॉक्टर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, डॉक्टर बोले- ब्लैकमेल करने की साजिश, 13 दिन पुराने मामले की पुलिस कर चुकी जांच !
रतलाम शहर के एक डॉक्टर के साथ एक युवती व अन्य द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर एक युवती से हाथ जोड़ कर व पैर छूकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टर ने उक्त वीडियो को उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश बताया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सोशल मीडिया पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं जिला अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश पाटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती और एक युवक उनके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। डॉ. पाटनी ने उक्त वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश बताया है। उनके अनुसार पुलिस इसकी जांच कर चुकी है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर 15 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी शुरुआत में डॉ. राजेश पाटनी सलवार सूट पहन कर खड़ी एक युवती के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। अगले ही पल वे यह कहते हुए कि- 'आपको लगता है कि कुछ गलत किया है तो माफ कर दीजिए, बस' झुककर युवती के पैर भी छू लेते हैं। तभी युवती उनके गाल पर चांटा जड़ देती है। युवती के पास खड़ा व्यक्ति भी डॉ. पाटनी का गिरेबान पकड़ कर मारपीट करने लगता है। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की आवाज भी सुनाई देती है जो पहले डॉ. पाटनी को खड़े रहने और फिर मारपीट होने पर बचाव करने जैसी प्रतीत होती है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके चलते उसके साथ आए लोगों ने चिकित्सक के साथ अभद्रता कर मारपीट की।
चिकित्सक बोले- मैंने आज तक कुछ भी गलत नहीं किया
उक्त वीडियो को लेकर जब एसीएन टाइम्स द्वारा डॉ. पाटनी से बात की गई तो उनका कहना था कि उक्त वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है। डॉ. पाटनी के मुताबिक वीडियो करीब 13 दिन पूर्व 19 जनवरी का है। घटना उनके ही अस्पताल की है। जिस समय की घटना बताई जा रही है उस वक्त अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। डॉ. पाटनी का आरोप है कि घटना के बाद चैनल जैसी दिखने वाली माइक-आईडी लेकर खुद को पत्रकार बताने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया था। उसने उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग भी की थी। इससे उन्हें अदेशा है कि उक्त वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया जबकि उन्होंने आज तक कभी कोई गलत काम नहीं किया।
पुलिस कर चुकी है जांच, दोनों ही ओर से नहीं हुई एफआईआर
डॉ. पाटनी के अनुसार घटना के बाद पुलिस अस्पताल आई थी और उसने उक्त वीडियो के साथ ही उनके अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चैक किए थे। पुलिस को जांच में क्या मिला यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। एक मीडियाकर्मी के अनुसार वायरल वीडियो में नजर आ रही युवती व उसके साथी रतलाम जिले के ही जावरा के हैं और डॉ. पाटनी समाजसेवा में सक्रिय होकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों आदि के आयोजन में सक्रिय हैं।
कमीशन की दवाई लिखने के लग चुके हैं आरोप, कोर्ट में केस भी चला था
बता दें, कि- करीब डेढ़ दशक पूर्व जिला अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान डॉ. पाटनी पर कमीशन लेकर मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन पर एक फार्मा कंपनी विशेष की दवाई लिखने के आरोप भी लगे थे। शिकायतकर्ता द्वारा कुछ रिसिप्ट भी जांच के दौरान प्रस्तुत की गईं थीं जिनमें फार्मा कंपनी से चेक प्राप्त होने की जानकारी होकर डॉ. पाटनी के हस्ताक्षर थे। दावा किया गया था कि फार्मा कंपनी ने उक्त चेक डॉ. पाटनी को कंपनी की दवाइयां लिखने के एवज में नियत कमीशन के थे। इसके चलते तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. के. सी. पाठक द्वारा उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की गई थी। बाद में यह मामला न्यायालय तक भी पहुंचा था और काफी लंबा चला। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से ही डॉ. पाटनी निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद से अब तक उनके विरुद्ध किसी प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया।