सकारात्मक प्रयास : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराई ड्रेसिंग सामग्री, ताकि मरीजों को न हो परेशानी

सामाजिक संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग को ड्रेसिंग संबंधी सामग्री दान की गई।

सकारात्मक प्रयास : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराई ड्रेसिंग सामग्री, ताकि मरीजों को न हो परेशानी
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. नीलम चार्ल्स को ड्रेसिंग से संबंधित सामग्री भेंट करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सामाजिक सरोकार के मामले में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन मिसाल साबित हो रहा है। त्योहार के दौरान ड्रेसिंग संबंधी सामग्री की मांग बढ़ने से फाउंडेशन ने डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज को ड्रेसिंग सामग्री दान की। उन्होंने अन्य समाजसेवियों और संगठनों से भी इसी प्रकार सहभागिता की अपेक्षा की है।

शनिवार को रंगपंचमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कारणों से घायल और प्रभावित होकर अस्पताल पहुंचे। शासकीय मेडिकल कॉलेज में भी बड़ी संख्या में लोग ड्रेसिंग के लिए पहुंचे। इस बारे में जानकारी मिलने पर समाजसेवी एवं काकानी सोसल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ड्रेसिंग से संबंधित सामग्री लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान फाउंडेशन के नन्हे सदस्य शिवांश सौरफ काकानी भी मौजूद थे।

काकानी ने फाउंडेशन की ओर ड्रेसिंग सामग्री कॉलेज के सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. नीलम चार्ल्स और स्टाफ को भेंट की। उन्होंने आश्वस्त किया कि फाउंडेशन द्वारा आगे भी इसी प्रकार सेवाकार्य में सहभागिता की और करवाई जाती रहेगी। काकानी ने एसीएन टाइम्स को बताया कि फाउंडेशन का प्रयास है कि सेवा गतिविधियों में समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो। इसके लिए उनके द्वारा अन्य संस्थाओं, संगठनों और लोगों को भी प्रेरित किया जाएगा।

दान का सहृदय स्वागत

इधर, डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज में ड्रेसिंग और चिकित्सा संबंधी सभी आवश्यक सामग्री एवं उपकरण आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार यदि कोई समाजसेवी अथवा संगठन कॉलेज को कोई सामग्री दान करने का इच्छुक है तो उसका सहृदय स्वागत है।