सावधान ! कहीं आपके पास भी तो नहीं आया ‘दूरसंचार विभाग’ का ऐसा कॉल, अगर आया है तो पढ़ लें यह खबर वरना...

भारत सरकार ने फोन उपभोक्ताओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें खास तरह के कॉल आने पर सावधान रहने के लिए कहा गया है। आपको कैसे और क्या सावधानी बरतनी है जानने के लिए यह खबर पढ़ें।

सावधान ! कहीं आपके पास भी तो नहीं आया ‘दूरसंचार विभाग’ का ऐसा कॉल, अगर आया है तो पढ़ लें यह खबर वरना...
दूरसंचार विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

सरकार ने दूरसंचार विभाग का नाम लेकर लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में जारी की एडवाइजरी

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DOT) नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग के अनुसार नागरिकों को ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिनमें कॉल करने वाला व्यक्ति डीओटी का नाम लेकर उसके सभी मोबाइल नंबर काट देने या उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में दुरुपयोग होने की धमकी दे रहे हैं। डीओटी ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों जैसे (+92 - xxxxxxxxxx) से सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले व्हाट्सएप कॉल को लेकर भी एडवाइजरी परामर्श जारी की है।

DOT के अनुसार साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर - अपराध / वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देते हैं और व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। जबकि दूरसंचार विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। यही कारण है कि विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करें।

इस सुविधा का करें उपयोग

DOT ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) की 'चक्षु-रिपोर्ट संदिग्ध धोखाधड़ी संचार' सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों की रिपोर्ट करने का परामर्श दिया है। सक्रियता के साथ इसकी रिपोर्ट किए जाने से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट करें, हेल्पलाइन की सलाह लें

इसके अलावा संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) की ‘नो योर मोबाइल कनेक्शंस’ सुविधा पर नागरिक अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों की जांच कर सकते हैं और ऐसे किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं जो उन्होंने नहीं लिया है या जिसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है। डीओटी ने पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो चुके नागरिकों को भी साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की सलाह दी है।