यह कैसी नादानी ? शिक्षक ने जनजातीय समाज से कर दी मतदान नहीं करने की अपील, वीडियो हुआ वायरल तो कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने मतदान नहीं करने की अपील करने वाले एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने शिक्षक के कृत्य को पदीय कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही माना है।

यह कैसी नादानी ? शिक्षक ने जनजातीय समाज से कर दी मतदान नहीं करने की अपील, वीडियो हुआ वायरल तो कलेक्टर ने कर दिया निलंबित
मतदान नहीं करने की अपील करने वाले शिक्षक को किया निलंबित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल रावटी संकुल के मेलघाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मानसिंह देवदा को कलेक्टर राजेश बाथम ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर जनजाति समाज से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान नहीं करने की अपील की थी।

कलेक्टर बाथम के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय सेवकों की सहभागिता से स्वीप गतिविधियां संचालित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया जा रहा है। शिक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। उनका यह कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को दर्शाता है। यह स्पष्ट करता है कि वे शासकीय सेवा के प्रति कर्तव्य परायण नहीं हैं। अतः शिक्षक को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय सीएम राइस विद्यालय सैलाना रखा गया है।