पोखर में डूबी बहनों के परिजन को दी जाए आर्थिक सहायता, इसके दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई– मयंक जाट

जिला युवा कांग्रेस द्वारा सागोद के पास पोखर में डूबने वाली बालिकाओं के परिजन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं भी उजागर की गई हैं

पोखर में डूबी बहनों के परिजन को दी जाए आर्थिक सहायता, इसके दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई– मयंक जाट
ज्ञापन देने के दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट एक दिन पूर्व पोखर में डूबने वाली तीन बहनों को आर्थिक सहायता देने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए।

जिला युवा कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के ग्राम सागोद में पोखर में डूबने से हुई तीन बहनों की मौत के मामले में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाय  है। जाट के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा गया। इसमें बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही नहीं बरती गई होती तो कम से कम एक बच्ची की जान बच सकती थी। युवा कांग्रेस ने मृतक बहनों के परिजन को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।

रतलाम जिले के सागोद के पास हरथली रोड पर तीन मासूम बच्चियां अपनी दादी के साथ तालाब पर नहाने गईं थी इसी दौरान तीनों पास में बने पोखर (छोटा तालाब) में डूबने लगीं। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक बच्ची की सांस चल रही थी। उसे मौके पर पुलिस बल ने तत्काल अपने वाहन से जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटनाक्रम में जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। जब बच्चियों के शवों को अस्पताल लाया गया तो उन्हें उठाने के लिए वार्डबॉय तथा स्ट्रैचर भी उपलब्ध नहीं थे। मीडियाकर्मियों और पुलिस की मदद से शवों को हाथों में उठाकर अन्दर ले जाया गया। बड़ी मुश्किल से शवों को स्ट्रैचर मिला।

बाहर से मंगवाते हैं दवाइयां फिर शासन की दवाइयों का क्या हो रहा है

ज्ञापन में बताया कि जिला अस्पताल में अनियमितताओं का अंबार है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते हैं। सभी वार्डों की हालत चिंताजनक है। मरीजों के लिए न तो पलंग की उचित व्यस्वथा है और ना ही बेड-शीट बदली जाती है। जीवनरक्षक दवाइयाँ भी बाहर से खरीदना पड़ रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों का क्या किया जा रहा है?

बंद है लंबे समय से नवनिर्मित कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू)

ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों रतलाम शहर में हुई तेज बारीश से जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) में जल भराव हो गया था। इस कारण एवं उचित देख-रेख व डॉक्टर के अभाव में यूनिट को बन्द करना पड़ा। इसे शीघ्र पुनः प्रारम्भ कर हृदय रोगियों को सुविधा मुहैया कराई जाए।

कड़ी कार्रवाई जरूरी

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जाट ने मांग की कि हादसे का शिकार हुई बहनों के परिजन को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। उन्होंने कहा है कि जिला अस्पताल में फैली अनियमितताओं और नियमित रूप से अपने कार्य को नहीं करने वाले दोषी कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही आगे से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए और इसके लिए जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए जाएं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद वुसत जैदी, रजनीकांत व्यास, हितेश पैमाल, यास्मीन शेरानी, आसिफ अब्बासी, दीपू सरदार, किशोरसिंह चौहान, अमित शर्मा, संदीप नागर, दिलीप शर्मा, वीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर