इंदौर में दो हादसे : थ्री स्टार होटल पपाया ट्री और प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, होटल में ठहरे 46 लोगों को बचाया, धुएं व अतिक्रमण ने बढ़ाई परेशानी

इंदौर में बुधवार को दो जगह भीषण आग लग गई। एक घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में हुई  जबकि दूसरी राऊ की पपाया ट्री होटल में।

इंदौर में दो हादसे : थ्री स्टार होटल पपाया ट्री और प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, होटल में ठहरे 46 लोगों को बचाया, धुएं व अतिक्रमण ने बढ़ाई परेशानी
होटल पपाया ट्री में लगी आग और उसमें फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करते क्रेन और फायर ब्रिगेड।

एसीएन टाइम्स @ इंदौर । समीपस्थ राऊ में थ्री स्टार पपाया होटल के किचन में आग लगने से यहां ठहरे लोगों में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोगों ने खिड़कियों से बाहर निकलना और कूदना शुरू हो गया। काफी मशक्कत के बाद करीब 46 लोगों को बचाया जा सका। पानी की कमी के कारण आग बुझाने में थोड़ी परेशानी देखने को मिली। आग लगने की दूसरी घटना इंदौर में प्लास्टिक फैक्टरी में हुई।

जानकारी के अनुसार होटल में आग बुधवार सुबह लगी। हादसे के दौरान इसके 25 से ज्यादा कमरों में लगभग 46 लोग ठहरे हुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह ससमस्या पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल में ज्यादा आई। होटल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेना पड़ी। कई लोगों ने रूम में रखी चादरें बांध कर नीचे आने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। होटल की छत को लोहे के शेड से पैक कर दिया गया है। इससे आग लगने पर लोग छत की तरफ नहीं जा सके।

प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी

आग लगने की दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई। यहां एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोस की फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कई टैंकर पानी लगने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। आग लगने के कारण पता नहीं चल सके हैं।