चिकलाना में बड़ी कार्रवाई : सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलना शुरू, देखें वीडियो...

 रतलाम जिला प्रशासन ने जिले के चिकलाना में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की। सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले आरोपी के मकान को ढहाने की कार्रवाई जारी है।

चिकलाना में बड़ी कार्रवाई : सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलना शुरू, देखें वीडियो...
चिकलाना में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले के अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाते प्रशासनिक अमला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के चिकलाना गांव में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपी इमरान और उसके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत द्वारा आरोपी को निर्माण की अनुमति 24 घंटे में प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया था।

गत 27 फरवरी को कालूखेड़ा थानाक्षेत्र के चिकलाना में निकले धार्मिक जुलूस के दौरान कतिपय लोगों द्वारा पथराव कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया था। इससे दो समुदायों में विवाद की स्थिति बनी थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपिओं के विरुद्ध कार्रवाई की।

ग्राम पंचायत द्वारा मामले में मुख्य आरोपी इमरान सहित अन्य के निर्माण कार्यों की जानकारी निकाली गई। उन्होंने पूर्व में हुए निर्माण की अनुमति है या नहीं, यह दस्तावेज और प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए।

नहीं दे सके अनुमति के प्रमाण

आरोपी इमरान व अन्य नोटिस का जवाब तय समय सीमा पर प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। समय सीमा गुजरते ही सोमवार को जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति के नेतृत्व में प्रशासन का अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया और मकान को खाली करने का वक्त दिया। मकान खाली होते ही श्रमिकों ने हथौड़ों और ड्रिलर से तोड़-फोड़ शुरू कर दी। शाम करीब सवा छह बजे बुलडोजर भी चलना शुरू हो गया।

शासकीय जमीन से हटाया जा चुका है अतिक्रमण

बता दें कि सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने रविवार को ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दिन आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए की सरकारी व अन्य जमीन पर कब्जा कर उगाई गई फसल पर ट्रैक्टर से रौंदवा दिया था।