मराठा गैंग पर शिकंजा : होटल व्यवसायी का अपहरण कर धमकाने व अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने वाले दलाल चंदू शिवानी और रवि डफरिया सहित 6 गिरफ्तार, सभी को जेल भेजा
रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुधाकर राव मराठा और कॉलोनाइजर सहित 7 लोगों के विरुद्ध होटल व्यवसायी के अपहरण और वसूली के लिए धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले में मराठा को छोड़ कर 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने एक होटल व्यवसायी का अपहरण कर उसे धमकाने और अवैध वसूली के लिए धमकाने के मामले में शहर लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी हिस्ट्रीशीटर सुधाकर मराठा की गैंग के सदस्य हैं। इनमें कॉलोनाइजर चंदू शिवानी, उसके बेटा सन्नी और रवि डफरिया सहित अन्य शामिल हैं।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार 06 सितंबर 2024 को जितेन्द्र पिता रामरतन राठौड़ (42) निवासी न्यू रोड रतलाम ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि- मैं होटल बालाजी एवं मिडवे ट्रीट होटल का ओनर हूं। मैंने वर्ष 2014 में चंदू शिवानी निवासी शास्त्रीनगर रतलाम से हुंडी-ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में 2019 तक दो करोड़ रुपए ब्याज सहित वापस दे चुका हूं। इसके बाद भी चंदू शिवानी ने मुझे डरा-धमका कर मुझसे एक कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए थे औऱ उस पर 01 करोड़ 67 लाख रुपए नकद लेन-देन की लिखा-पढी कर ली। इतना ही नहीं आरोपी ने 06 करोड़ 96 लाख रुपए में बालाजी होटल खरीदने का फर्जी स्टाम्प भी तैयार कर लिया था। इसका सिविल मामला रतलाम न्यायालय में चल रहा है। इसकी तारीख 06 सितंबर 2024 को तारीख लगी थी।
सेटलमेंट के मांगे 25 लाख रुपए
राठौड़ ने पुलिस को बताया था कि 06 सितंबर को मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तभी मेरे पास मनोज वर्मा व उसका साथी पाटिल आए। उन्होंने बोला कि तुझे बॉस (सुधाकर राव मराठा) ने सुनील दुबे के घर बुलाया है। इस पर मैंने दोनों को वहां जाने से मना कर दिया। तब मनोज वर्मा व उसके साथी पाटिल ने मुझे बलपूर्वक घसीट कर मेरी कार में बैठाया और मेरी इच्छा के विरुद्ध सुनील के घर पर तीसरी मंजिल पर ले गए। वहां सुधाकर राव मराठा, सुनील, रवि डफरिया व सन्नी शिवानी बैठे थे। वहां सुधाकर मराठा ने मुझे मां-बहन की नंगी-नंगी गालियां दीं। उसने बोला कि चंदू शिवानी, रवि डफरिया और सन्नी शिवानी से जो केस चल रहा है उसको वापस ले लेना। मुझे सेटलमेंट के 25 लाख रुपए मेरे पास सुनील के माध्यम से भिजवा देना नहीं तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। मैंने 14-15 मर्डर कर रखे हैं। तुझे 15-20 दिन की मोहलत देता हूं, रकम का इंतजाम कर लेना। उसके बाद लगातार सुनिल दुबे मुझे मोबाइल पर कॉल कर धमका रहा है। मेरे परिवार व काम-धंधे नष्ट करने की धमकी दे रहा है।
7 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस
एसपी के एनुसार उपरोक्त आधार पर सुधाकर राव मराठा सहित 7 आरोपियों के विरुद्ध धारा 127(2), 119(1), 140(3), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन एवं सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आऱोपी
- मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा (32), निवासी सुभाष नगर हाट की चौकी थाना डीडीनगर रतलाम।
- नटवर उर्फ पाटिल पिता अशोक मेवाड़ा (27), निवासी कुछबंदिया हाट की चौकी थाना डीडीनगर रतलाम।
- सन्नी पिता चंदू शिवानी (38), निवासी शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड रतलाम।
- चंदू पिता टिल्लूलाल शिवानी (64), निवासी शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड रतलाम।
- रवि पिता वर्धमान डफरिया (71), निवासी रामबाग कॉलोनी थाना स्टेशन रोड रतलाम।
- सुनील दुबे (64), निवासी डाट की पुल क्षेत्र, रतलाम।
फरार आरोपी
- सुधाकर राव मराठा
इनकी भूमिका रही सराहनीय
आरोपियों की धर-पकड़ में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक, उप निरीक्षक प्रेमसिंह हठीला, सहायक उप निरीक्षक शिव नामदेव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन, महेन्द्र फतरोड़, हेमन्त परमार, मनीष यादव, सीमा दायमा, अरक्षक रवि पहाड़िया, रीतेश यादव, राकेश निनामा, रज सोंलकी एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।