रतलाम के MCH में हंगामा ! गर्भवती के पेट में हो गई बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप
मप्र के रतलाम के सरकारी अस्पताल में गर्भती के पेट में शिशु की मौत का मामला सामने आया है। इसे लेकर परिजन ने हंगामा काटा।
-
रतलाम में गर्भवती के पेट में हुई बच्चे की मौत
-
एक दिन पूर्व MCH में प्रसव हेतु भर्ती किया था
-
परिजन ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम में स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल (MCH) में बुधवार को एक गर्भवती महिला के परिजन ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। महिला के परिजन ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार शहर के रहमत नगर में रहने वाली गर्भवती महिला नजमीन पति अख़लाक़ खान को पेट दर्द होने पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टर ने उसका चैकअप किया और उपचार शुरू किया। बुधवार सुबह पुनः गर्भवती का चैकअप किया गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से गर्भवती के परिजन को बताया गया कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई है।
परिजन बोले- लापरवाहों को मिले सजा
गर्भ में ही बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही नाजमीन का पति और परिजन भड़क गए। उन्होंने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। परिजन का का कहना है कि महिला को जब भर्ती किया गया था तब डॉक्टरों ने क्या किया था। अब बच्चे की पेट में मौत की बात कह रहे हैं। इससे साफ है कि डॉक्टर और नर्सों ने महिला के उपचार में लापरवाही बरती गई है। इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गर्भवती के परिजन को समझाइश देकर शांत किया। पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत करने की सलाह दी। परिजन के अनुसार नाजमीन को दूसरी बार प्रसव होना था।