अतिवृष्टि का असर ! रतलाम जिले में 4 सितंबर को आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की रहेगी छुट्टी

रतलाम जिले में अतिवृष्टि के चलते कलेक्टर ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी है। अन्य गतिविधियां सुचारु रहेंगे।

अतिवृष्टि का असर ! रतलाम जिले में 4 सितंबर को आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के कारण 4 सितंबर को रतलाम जिले में 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अत्याधिक बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। छुट्टी की घोषणा का आदेश कलेक्टर राजेश बाथम ने जारी किया है। इसके अनुसार अन्य कक्षाओं पर यह आदेश प्रभावशील नहीं रहेगा।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में हो रही अत्यधिक के बारिश के चलते छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंध विद्यालयों के आठवीं तक की कक्षा का अवकाश रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार होगी। स्कूल स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होगा। स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होंगे।