ये डॉक्टरों का अलग अंदाज है ! मरीजों की नब्ज टलोने वाले हाथों ने थामा माइक, ईसीजी के बजाय जांचा सुर और ताल का ग्राफ

आईएमए की रतलाम ब्रांच के दीप मिलन समारोह में डॉक्टरों का अलग अंदाज देखने को मिला। किसी गीत गाया तो किसी कव्वाली। कुछ तो संगीत पर थिरक ही उठे।

ये डॉक्टरों का अलग अंदाज है ! मरीजों की नब्ज टलोने वाले हाथों ने थामा माइक, ईसीजी के बजाय जांचा सुर और ताल का ग्राफ
आईएमए के दीप मिलन समारोह में कव्वाली प्रस्तुत करते हुए डॉक्टर्स।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मरीजों की नब्ज टटोलने वाले हाथों में माइक नजर आ रहे थे और स्टेथिस्कोप से दिलों की धड़कनें सुनने वाले कान गीत-संगीत से तादात्म्य स्थापित कर रहे थे। ग्राफ पेपर पर ईसीजी का उतार-चढ़ाव जांचने वाले भी यहां सुरों के उतार-चढ़ावों को परख और भांप रहे थे।

यह नजारा था रविवार को शहर के राजेंद्र नगर स्थित आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) हाल में। यहां आईएमए की रतलाम शाखा की शाम सजी थी, अवसर था संस्था के सदस्य चिकित्सकों और उनके परिवार के परिवारिक दीप मिलन समारोह का। इस संगीतमय समारोह का आगाज भगवान श्री गणेश की वंदना के साथ हुआ। अध्यक्ष डॉ. चैतन्य खण्डेलवाल ने सभी को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामना दीं। तत्पश्चात आतिशबाजी का दौर चला जिसका आनंद बच्चों ने तो लिया ही, बड़े भी अपने बचपन कि यादों में खो गए।

देर तक चला गीत और संगीत का दौर

चिकित्सकों की जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा मरीजों की धड़कने सुनने और गिनने में ही गुजरता है लेकिन आज सभी सपरिवार अपने-अपने दिलों की धड़कनों को सुन रहे थे, महसूस कर रहे थे। गीत-संगीत से सजी शाम को यादगार बनाने के लिए चिकित्सकों ने कराओके संगीत पर सुर भी साधे।

वरिष्ठ सर्जन डॉ. गोपाल यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉ. शैलेन्द्र चौऋषि, आईएमएए अध्यक्ष डॉ. चैतन्य खण्डेलवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. एन. श्रीवास्तव, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कोठारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र चाहर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी यादव, डॉ. के. एस. लिखार, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. योगेश तिलकर, डॉ. गौरव यादव, डॉ. माधवी माहेश्वरी, डॉ. शुभम चौंऋषि, राधा चाहर ने गीत सुनाए तो वहां उपस्थित चिकित्सक और परिजन वाह-वाह कह उठे।

कव्वाली ने मोहा मन, बच्चे भी थिरके

नृत्य की प्रस्तुति डॉ. योगेश तिलकर, गर्वित बर्मन, रिधान शाह, पाखी गुप्ता और वर्तिका बर्मन ने दी। सचिव डॉ. विनय शर्मा ने कव्वाली प्रस्तुत की जिसमें उनका साथ डॉ. देवेन्द्र शाह, डॉ. अभिषेक अरोरा, डॉ. श्रेय काकानी एवं डॉ. प्रदीप दुबे ने दिया। संचालन डॉ. चौऋषि ने व आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. शर्मा ने किया। इस दौरान आईएमए के सदस्य चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।