हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सदस्यों ने 21 यूनिट रक्तदान कर रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा का जन्मदिन मनाया, मिश्रा ने 10वीं बार दिया रक्त

रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा ने 10वीं बार रक्तदान कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर हेल्पिंग हैंड्स संस्था के युवाओं ने 21 यूनिट रक्तदान कर मित्र अक्षांश का जन्मदिन मनाया।

हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सदस्यों ने 21 यूनिट रक्तदान कर रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा का जन्मदिन मनाया, मिश्रा ने 10वीं बार दिया रक्त
अपने जन्मदिन के मौके पर 10वीं बार रक्तदान करते रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा। समीप हैं हेल्पिंग हैंड संस्था के सदस्य एवं मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जन्मदिन पर पहले लोग रेस्टोरेंट में नाच-गाकर और खा-पीकर ही खुशियां मना लेते थे, लेकिन अब कुछ युवा दूसरों की जिंदगी बचाकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका यह कार्य पूरे समाज को संदेश और दिशा दे रहे है।

यह बात मानव सेवा समिति में रक्तमित्र अक्षांश मिश्रा के जन्मदिन पर रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी एवं समाजसेवी गोविंद काकानी ने कही। अक्षांश के जन्मदिन और भारतीय थल सेना दिवस के उपलक्ष्य में हेल्पिंग हैंड्स संस्था की ओर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 21 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। हैल्पिंग हेंड्स संस्था बोदीना के दिलीप पाटीदार व साथियों ने इस अवसर पर रतलाम आकर रक्तदान किया। अक्षांश ने कहा कि जन्मदिन पर उनके साथियों ने रक्तदान कर के उन्हें सबसे बड़ा उपहार दिया है। 

इन्होंने किया रक्तदान

जिला महिला कांग्रेस वंदना पुरोहित, उपाध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, पूनमचंद अग्रवाल, सुरेश हायरी, शंकर पाटीदार, अजयसिंह, नरेंद्र जाट, अतुल पाटीदार, अशोक पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, अनिल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, दिलीपसिंह राजपूत, विक्रम बैरागी, कुलदीप पाटीदार, पवन पाटीदार, गोपाल पाटीदार, लखन पाटीदार ने रक्तदान किया। खुद अक्षांश मिश्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर 10वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड सदस्य दिलीप पाटीदार, तृप्ति शर्मा, दीपांशु शर्मा, अदिति मिश्रा, सिकंदर पाटीदार आदि उपस्थित रहे।